24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी है आंदोलन : डॉ पूनम

शराब की बिक्री बंद होने से महिलाओं में खुशी समाज में अमन व्यवस्था कायम रखने के लिए नशाबंदी जरूरी बरबीघा : शराब बंदी में एक अप्रैल के बाद शराब की तमाम दुकानें बंद है और सड़कों पर शराब पी कर मटरगश्ती करने वाले नशेडि़यों का अब कहीं भी हरकत करते हुए नहीं देखा जा रहा […]

शराब की बिक्री बंद होने से महिलाओं में खुशी

समाज में अमन व्यवस्था कायम रखने के लिए नशाबंदी जरूरी
बरबीघा : शराब बंदी में एक अप्रैल के बाद शराब की तमाम दुकानें बंद है और सड़कों पर शराब पी कर मटरगश्ती करने वाले नशेडि़यों का अब कहीं भी हरकत करते हुए नहीं देखा जा रहा है. अब हालत यह है कि शराब चुलाने वाले, बेचने वाले और शराब पीने वाले प्रशासन पुलिस एवं महिलाओं के तेवर देखते हुए सभी दुम दबा कर छिप गये हैं. शहर में शराब चुलाने के लिए महुआ और छोवा भी मिलना दुश्वार हो गया है. अब आसमान से टपकने वाले ताड़ का रस जो प्रकृति द्वारा प्रदत्त है.
उस पर भी बंदी का आफत आ जाने से गरीब गुरूवा परंपरागत रोजगार करने वाले चौधरी समाज में भुखमरी की स्थिति बनी है. भाजपा नेत्री प्रखर समाजसेवी डॉ. पूनम शर्मा ने शराब चुला कर बेचने वाले ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करके लौटने पर पत्रकारों को बताया कि बेलाव ग्राम पंचायत क्षेत्र के वीरपुर, किशुनपुर, मधेपुर, जहांगीरपुर आदि गांवों की महिलाओं ने विराट रैली निकाल कर शराब बंदी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की.
यह क्षेत्र शराब के चुलैया बेचने का धंधा के लिए प्रसिद्ध कहा जाता है. उन्होंने महिलाओं की रैली की सराहना करते हुए कहा कि बेलाव पंचायत की ग्रामीण महिलाओं ने जिस उत्साह और हौसले के साथ रैली निकाल कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प को साकार करने वाली क्षेत्र की महिलाएं बधाई के पात्र है.
शराब को लेकर सबसे ज्यादा प्रताडि़त गृहिणी महिला ही होती रही है. शराब बंदी एक आंदोलन है यह किसी पार्टी जमात का ही नहीं बल्कि समाज के तमाम वर्गों का दायित्व है कि समाज में अमन व्यवस्था कायम रखने के लिए नशा बंदी जरूरी है. इससे पुरुषों के द्वारा महिलाओं पर तरह-तरह के अत्याचार जो होते रहे हैं वो सभी बंद हो जायेंगे. बेलाव पंचायत के जीविका स्वयं सहायता समूह के संयोजिका राखी देवी, लक्ष्मी देवी, गुडि़या देवी, सुनीता देवी एवं जीविका संगठन के सभी महिला सदस्यों को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें