23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठवीं के छात्र की गला रेत कर हत्या, आक्रोश

शव को सड़क पर रख स्टेट हाइवे को कॉलेज मोड़ के समक्ष किया जाम डॉग स्क्वॉयड की टीम कर रही जांच शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के गिरिहिंडा स्थित खेरी पोखर तालाब के समीप आठवीं कक्षा के छात्र चंदन कुमार की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद छात्र के शव को उसके […]

शव को सड़क पर रख स्टेट हाइवे को कॉलेज मोड़ के समक्ष किया जाम

डॉग स्क्वॉयड की टीम कर रही जांच
शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के गिरिहिंडा स्थित खेरी पोखर तालाब के समीप आठवीं कक्षा के छात्र चंदन कुमार की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद छात्र के शव को उसके ही घर से करीब 70 मीटर की दूरी वर एक अर्धनिर्मित मकान में फेंक दिया गया. मृतक छात्र स्थानीय निवासी महेश राम का पुत्र बताया जाता है. परिजनों ने बताया कि रात्रि में गरमी के कारण दत पर सोने गया था, लेकिन सुबह उक्त छात्र का कुछ अता-पता नहीं चल सका.
घंटों तलाश के बाद परिजनों को छात्र का शव घर से थोड़े ही दूर एक अर्धनिर्मित मकान में मिला. घटना से आक्रोशित परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शेखपुरा लखीसराय स्टेट हाइवे को जाम कर घंटों यातायात बाधित रखा. आखिरकार सड़क यातायात बहाल कराने मौके पर खुद एसपी राजेंद्र कुमार भील पहुंचे.
काफी मशक्कतों एवं अनुसंधान के लिए डॉग स्क्वॉयड की टीम लाने के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम तोड़ा. समाचार लिखे जाने तक हत्या के इस घटना में कारणों का खुलासा नहीं किया जा सका है. इस हत्या की घटना को लेकर भूमि विवाद के साथ-साथ तरह -तरह के कयास लगाये जारहे हैं. इधर एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
जल्द ही अपराधियों का खुलासा हो पायेगा. इधर घटना स्थल पर पहुंची डॉग स्क्वॉयड की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान खोजी कुत्ता घटनास्थल से सीधा मृतक के फूफा के घर जा घुसा. डॉग स्क्वॉयड टीम के निशानदेही पर फूफा मंटू ढ़ाढ़ी व उदय यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसपी ने बताया कि हत्याकांड में खोजी कुत्ता दो अलग-अलग घरों में घुसा. इसके आधार पर हत्यारों की पहचान कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें