शेखपुरा : अरियरी प्रखंड अंतर्गत सनैया गांव में आयोजित एसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट पर सनैया की टीम ने कब्जा जमाते हुए फाइनल मैच में ककरार टीम को पटखनी दे दी. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची महिला समाजसेवी गुडि़या कुमारी द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. वहीं उपविजेता टीम को समाजसेवी नियाज खां ने ट्रॉफी प्रदान किया. मौके मुख्य अतिथि गुडि़या कुमारी ने कहा कि गांवों में खेल प्रतिभाओं में निखार के सकारात्मक कदम उठाये जाने का सिलसिला जारी रहेगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि बेहतर प्लेटफार्म नहीं मिलने के कारण गांवों की खेल प्रतिभाएं कई बार गांवों में ही सिमट कर रह जाती है. बहरहाल फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनैया द्वारा 156 रन के जवाब में ककरार की टीम 110 रनों पर सिमट गयी. 46 रन बनाने वाले कुमोद को मैन ऑफ द मैच के साथ -साथ मैन ऑफ द सिरीज भी प्रदान किया गया. मौके पर दीनानाथ पांडेय, विनय कुमार, जाहिद खां, सत्यनारायण चौहान समेत बड़ी तादाद में दर्शकों का हुजूम उमड़ा रहा.