लाखों का नुकसान, चेवाड़ा प्रखंड के
Advertisement
अगलगी में आठ मवेशियों की मौत
लाखों का नुकसान, चेवाड़ा प्रखंड के एकरामा गांव की घटना रात्रि में ही पहुंचे अधिकारी, राहत कार्य की हुई कार्रवाई शेखपुरा : चेवाड़ा प्रखंड के एकरामा महादलित टोले में शनिवार की देर रात्रि अचानक लगी आग में पीड़ित चौथी मांझी के पुत्र रंजीत मांझी का घर पूरी तरह जल कर राख हो गया. इस घटना […]
एकरामा गांव की घटना
रात्रि में ही पहुंचे अधिकारी, राहत कार्य की हुई कार्रवाई
शेखपुरा : चेवाड़ा प्रखंड के एकरामा महादलित टोले में शनिवार की देर रात्रि अचानक लगी आग में पीड़ित चौथी मांझी के पुत्र रंजीत मांझी का घर पूरी तरह जल कर राख हो गया. इस घटना में पीड़ित परिवार के घर में 08 बकरी अनाज व कपड़े जल कर राख हो गये. इस घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया पिंकू सिंह व समाजसेवी राजेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को सूचना लेकर राहत कार्य की मांग किया.
घटना की रात्रि जहां दमकल मौके पर आग पर काबू पाया. इस बाबत पीड़ित चौथी मांझी ने बताया कि देर शाम कटनी कर घर पहुंचे और शो गये. इसी दरम्यान जब वे फूसनूमा घर के बाहर सोये थे तब आग की तपिश से उनकी नींद खुली. बचाव के लिए जब उन्होंने हल्ला किया. तब संयोगवश बिजली भी आ गयी.
तब मोटर से पाइप जोड़ कर स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाना चाहा. हालांकि बाद में दमकल वहां पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका. घटना की सूचना पाकर मौके पर ही अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष यहां पहुंचे और 50 किलो चावल एवं 50 किलो गेहूं का लाभ देने के लिए डीलर को निर्देश दिया. घटना की अगली सुबह मौके पर पहुंचे समाजसेवी मनीष कुमार के अलावे जोगेंद्र कुमार, निरंजन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement