गिरियक : पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर दौलाचक गांव के समीप रविवार को बाइक पर सवार महिला के गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा जिला हिसुआ थाना के हादसा गांव निवासी उपेंद्र सिंह की पत्नी नीलम देवी अपने पुत्र मुन्ना कुमार के साथ पटना में शादी समारोह में भाग लेने गयी थी.
वहां से मां-बेटे बाइक से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही मोटरसाइकिल से दौलाचक के पास पहुंची कि महिला बाइक से गिर गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर रूप से घायल महिला को लोगों की मद से पावापुरी अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ भेजा गया है.