10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल. यातायात व्यवस्था में कारगर होगा बस पड़ाव:पिंकी

यात्रियों को होगी सहुलिय 1.95 करोड़ की लागत से जिले वासियों के लिए अत्याधुनिक बस पड़ाव के जरिये जिले वासियों को अब एक ही स्थान से विभिन्न शहरों को जाने वाली बसों से यात्रा का लाभ ले सकेंगे. शेखपुरा : शहर के गिरिहिंडा स्थित निर्मित बस पड़ाव के उद्घाटन समारोह में मुख्य पार्षद पिंकी देवी […]

यात्रियों को होगी सहुलिय

1.95 करोड़ की लागत से जिले वासियों के लिए अत्याधुनिक बस पड़ाव के जरिये जिले वासियों को अब एक ही स्थान से विभिन्न शहरों को जाने वाली बसों से यात्रा का लाभ ले सकेंगे.
शेखपुरा : शहर के गिरिहिंडा स्थित निर्मित बस पड़ाव के उद्घाटन समारोह में मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने में यह बस पड़ाव मील का पत्थर साबित होगा. सूबे बिहार के अंदर शेखपुरा का निर्मित बस पड़ाव एक बड़ी उपलब्धि है. 1.95 करोड़ की लागत से जिले वासियों के लिए अत्याधुनिक बस पड़ाव के जरिये जिले वासियों को अब एक ही स्थान से विभिन्न शहरों को जाने वाली बसों से यात्रा का लाभ ले सकेंगे.
इस मौके पर लोक लेखा समिति के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव, समाजसेवी विजय सम्राट ने कहा कि बस पड़ाव के अभाव में पहले जहां-तहां सड़कों पर बसों का अवैध पड़ाव यातायात की गंभीर समस्याओं को खड़ी कर रहा था. यात्रियों को भी बस को लेकर जहां-तहां खड़े होकर असुरक्षित तरीके से यातायात के लिए इंतजार करना पड़ता था. बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने पटना के सूचना भवन से बस पड़ाव का उद्घाटन कर इस योजना को जनहित में लागू कर दिया.
मौके पर बस पड़ाव का निर्माण करने वाले एसकेटीपीएल कंपनी के डायरेक्टर संजय गोप ने कहा कि अत्याधुनिक बस पड़ाव में एक साथ 22 यात्री बसों को लगाने की व्यवस्था है. इसके साथ ही दो यात्री शेड, सुलभ शौचालय, रोशनी, पेयजल की व्यवस्था ली गयी है. नगर परिषद् के द्वारा नये वित्तीय वर्ष के लिए उक्त बस पड़ाव की बंदोबस्ती करायी जायेगी. बुधवार को शहर के बड़ी तादाद में जुटे बुद्धिजीवियों के बीच मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने बस पड़ाव का शुभारंभ फीता काट कर किया. इस मौके पर अरियरी प्रमुख रेखा राय, पार्षद दिनेश कुमार, मो. आलमगीर, सीताराम उर्फ झनकी, समाजसेवी जेवीएम संतोष कुमार, धीरेंद्र राय, मदन थापा, अशोक कुमार, राजद के प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें