14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व वसूली में फिसड्डी आधा दर्जन विभागों से स्पष्टीकरण

शेखपुरा : जिला प्रशासन ने राजस्व वसूली में पिछड़ गये आधा दर्जन विभाग के अधिकारियों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है व 31 मार्च तक लक्ष्य के अनुरूप राजस्व उगाही कर लेने को कहा है. वित्तीय वर्ष की समाप्ति वाले विभागों की समीक्षा जवाहर लाल सिन्हा, सभी राजस्व वसूली करने वाले विभागों की समीक्षा कर […]

शेखपुरा : जिला प्रशासन ने राजस्व वसूली में पिछड़ गये आधा दर्जन विभाग के अधिकारियों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है व 31 मार्च तक लक्ष्य के अनुरूप राजस्व उगाही कर लेने को कहा है. वित्तीय वर्ष की समाप्ति वाले विभागों की समीक्षा जवाहर लाल सिन्हा, सभी राजस्व वसूली करने वाले विभागों की समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा में बिजली, निबंधन, परिवहन, वाणिज्य कर विभाग, माप-तौल आदि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी के अलावा सभी सीओ भी मौजूद थे.

बैठक में लक्ष्य से कम राजस्व उगाही पर परिवहन विभाग, बिजली, निबंधन, वाणिज्य कर आदि के अध्िाकारी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है तथा उन्हें वित्तीय वर्ष के बचे शेष समय में लक्ष्य पूरा कर लेने को कहा गया है. बैठक में राजस्व उगाही के मामले में इन विभागों के अलावा भू-राजस्व के कम वसूली पर भी उधर समाहर्ता ने सभी सीओ को फटकार लगायी तथा इस मामले में तेजी लाने को कहा. एडीएम ने सभी सीओ को चरणबद्ध तरीके से राजस्व उगाही के टिप्स बताये.

एडीएम ने सभी सीओ को टास्क दिया कि प्रत्येक पंचायत में प्रत्येक मंगलवार को शिविर लगा कर राजस्व की उगाही करें तथा प्रत्येक बुधवार को पंचायत स्तर पर दखल दहानी का कार्य संपादित करें. प्रशासन द्वारा दलितों तथा अति पिछड़ा को दिये गये भूमि के परचा का अभी तक कई जगह दखल-दहानी यानी कब्जा नहीं दिये जाने की शिकायत की जा रही थी. इसी प्रकार प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद के मामले को निबटाने का निर्देश दिया है. बैठक में उत्पाद विभाग, राष्ट्रीय बचत आदि मद में लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की उगाही पर संतोष व्यक्त किया गया. जिले में उत्साह के बाद भूमि निबंधन सबसे ज्यादा राजस्व उगाही करने वाला विभाग माना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें