13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरबीघा का विकास करना प्राथमिकता : इ रवि चौधरी

बरबीघा़ : बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी इ रवि चौधरी सोमवार को अपने तूफानी जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं से कहा कि आप नीतीश कुमार को मत देखिये, लालू यादव को मत देखिये, आप मोदी जी को भी मत देखिये. बरबीघा में जितने भी प्रत्याशी आप देखिये उसमें सबसे सुयोग्य, ईमानदार और छवि अच्छा […]

बरबीघा़ : बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी इ रवि चौधरी सोमवार को अपने तूफानी जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं से कहा कि आप नीतीश कुमार को मत देखिये, लालू यादव को मत देखिये, आप मोदी जी को भी मत देखिये.

बरबीघा में जितने भी प्रत्याशी आप देखिये उसमें सबसे सुयोग्य, ईमानदार और छवि अच्छा है सब कुछ सोच समझ कर वोट दीजिए. उन्होंने कहा कि जब तक आप अच्छे व्यक्ति को चुन कर नहीं भेजियेगा,

तब तक क्षेत्र का सामूहिक विकास संभव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बरबीघा में आज तक विकास का कोई काम नहीं हुआ. वो चाहे किसानों के हित का हो, छात्र-छात्राओं की बेहतर शिक्षा का हो. गरीब-गुरबों के उत्थान का हो. सभी के साथ न्याय नहीं किया गया है. आज तक बरबीघा पिछड़ा और बेचारा ही बन कर रह गया है.

आज यहां अच्छे तकनीकी शिक्षण संस्थान, किसानों के सिंचाई के साधन, बेरोजगारी दूर करना महामुद्दा है, जिसे दूर करना उनकी मुख्य प्राथमिकता है. ई. चौधरी ने कहा कि मतदाता यहां के जागरूक है. और उन्हें विश्वास है कि चुनाव में वे उन्हें अच्छे और ईमानदार उम्मीदवार के रूप में चुन कर विधानसभा भेजेंगे. उन्होंने कहा कि बरबीघा का चहुंमुखी विकास करने के लिए उनका एक विजन है.

और उस विजन को लेकर मतदाताओं के पास जा रहे हैं. मतदाता भी उनके इस विजन को अच्छा मान रही है. जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्र के रमजानपुर, सामस, सामस बुजुर्ग, खलीलचक, अकबर टिग्गु, हुसैनीचक सहित कई गांवों का दौरा किया. इस जनसंपर्क अभियान में उनके साथ मो. इकराम उर्फ खान साहेब, मो. मिराज खान, सबे इमाम, मो. सिराजुद्दीन, पूर्व मुखिया इंद्रदेव पासवान, राजू पासवान, विनय पासवान, अखिलेश सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें