शेखपुरा : जिला प्रशासन अभी होमगार्ड की बहाली में लगा है. जिला प्रशासन का पूरा महकमा और किसी कार्य में थोड़ी भी रुचि नहीं दिखा पा रहा है. होमगार्ड जवानों की बहाली प्रक्रिया समाहरणालय से सटे परेड ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है.
बहाली के लिए दौड़ तथा शारीरिक जांच का काम सोमवार से ही शुरू कर दिया गया है तथा जिला प्रशासन के कार्यक्रम के अनुसार यह कार्यक्रम 15 फरवरी रविवार तक जारी रहेगा. इस बहाली प्रक्रिया के चालू रहने के कारण जिला प्रशासन के सामान्य कामकाज के अलावा न्यायालय आदि के विशेष कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. अपर समाहर्ता का आयोजित न्यायालय कार्य तथा भूमि उपसमाहर्ता के न्यायालय कार्य भी इससे प्रभावित हो रहे हैं.
वैसे यहां एसडीओ की अत्यधिक व्यस्तता तथा अनुमंडल में कार्यपालक दंडाधिकारी के नहीं रहने से वहां का कोर्ट काम लंबे समय से बाधित हो रहा है. जिलाधिकारी भी अपना कोर्ट शुक्रवार को आयोजित करते हैं तथा गुरुवार को जिलाधिकारी का जनता दरबार भी आयोजन होता है. जिला प्रशासन के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी मांगे जाने पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने पत्रकारों को बताया कि होमगार्ड जवानों की बहाली पूरी पारदर्शिता के साथ चल रही है. यही बात एसपी धीरज कुमार ने भी कही है. जब पत्रकारों ने उसने किसी विषय पर प्रतिक्रिया जाननी चाही.