अरियरी (शेखपुरा) : अरियरी थाने के हनुमानगंज गांव में रास्ता भटकी झारखंड की किशोरी के साथ नरेश मांझी व उसके पुत्र ट्रकचालक गुटुर मांझी उर्फ गोविंद ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपितों को तेलडीह गांव के बधार से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पीड़िता धनबाद की रहने वाली है.
मां के निधन के बाद वह नालंदा जिले के एक थाना क्षेत्र में मौसी के घर रह रही थी. रविवार को वह गया अपने रिश्तेदार के यहां जाने के लिए निकली थी. हालांकि एक दिन पूर्व भटकी बच्ची के बारे में पुलिस को लोगों ने सूचना दी थी, परंतु पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया. इससे नाराज धनकौल गांव की महिलाओं ने झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया.