गया, ओमकार सिन्हा : जिले के डोभी की रहने वाली शकीना को धनबाद के रहने वाले रोहित से प्यार हो गया. धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आने लगे और जब प्रेमिका गर्भवती हो गई तो प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद प्रेमिका ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी और उसके परिवार के लोगों को थाने बुलाया और दोनों पक्षों को समझाकर दोनों की शादी करा दी.
सोशल मीडिया से हुई थी प्यार की शुरूआत
प्रेमिका से दुल्हन बनी शकीना ने बताया कि रोहित और वो एक ही गांव के रहने वाले हैं. प्रेमी धनबाद में अपने परिवार के साथ रहता था. कुछ सालों पहले उसने शकीना को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया. इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई. इसी दौरान दोनों को पता चला की दोनों का घर डोभी के बीजा गांव में ही है. इसके बाद रोहित अपने घर आने लगा और दोनों एक दूसरे से मिलने लगे. इसी बीच शकीना गर्भवती हो गई. इस बात की जानकारी होते ही प्रेमी फिर से धनबाद भाग गया और शकीना को पहचानने से इंकार करने लगा.

पुलिस ने बना दी जोड़ी
प्यार में धोखा मिलने के बाद शकीना रोहित के खिलाफ शिकायत लेकर बुधवार को डोभी थाना पहुंची. जिसके बाद थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने इसका संज्ञान लिया और मामला महिला हेल्प डेस्क को रेफर किया. जिसके बाद प्रभारी पूजा कुमारी ने प्रेमी और उसके परिजनों को थाना बुलाया और प्रेमिका के गर्भवती होने की बात बताई गई. जिसके बाद दोनों के परिजन शादी करने के लिए तैयार हो गए. जिसके बाद थाने में स्थित भगवान शंकर के मंदिर में पुलिस के मौजूदगी में दोनों की शादी करवा दी गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्यार करने वाले को उसका प्यार मिल जाए इससे बड़ी कोई बात नहीं : शकीना
शादी के बाद प्रेमिका काफी खुश थी. अपने प्यार को पाकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था. इस दौरान उसने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्यार करने वाले को उसका प्यार मिल जाए इससे बड़ी कोई बात नहीं है. मेरे पेट में पल रहे चार माह के बच्चे को उसका पिता भी मिल गया. वहीं, महिला हेल्प डेस्क के प्रभारी के द्वारा दोनों को पीआर लिखकर थाना से विदाई दी गई. इस कार्य में मध्यस्था करवाने में कुशा बीजा पंचायत के पूर्व मुखिया मुन्ना कुमार और पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र दास ने बड़ी भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : गया स्टेशन पर हर दिन पहुंच रहे एक लाख यात्री, जानें ऐसा क्यों कर रहे लोग