22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के बेटे ने चीन में लहराया भारत का परचम, पैरा एशियन गेम्स में जीता गोल्ड, सीएम-पीएम ने दी बधाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लाल शैलेश कुमार को पैरा एशियन गेम्स 2023 के हाई जंप स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. शैलेश जमुई के रहने वाले हैं.

बिहार के जमुई जिले के एक छोटे से गांव से आने वाले साधारण परिवार के दिव्यांग बेटे ने चीन की धरती पर भारत का नाम रौशन किया है. एथलीट शैलेश कुमार ने अपनी खेल प्रतिभा के दम पर गोल्ड मेडल पर छलांग लगाई है. शैलेश ने टी 63 में यह ऊंची छलांग चीन के हांगझु स्टेडियम में आयोजित पैरा एशियाई गेम्स में लगाई है. शैलेश की इस कामयाबी ने उनके जिला और राज्य के साथ ही देश का भी मान बढ़ाया है. वहीं उनके गांव और परिवार में भी खुशी की लहर है. शैलेश की इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार सहित कई अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है.

मेंस हाइ जम्प में जीता गोल्ड

जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर के रहने वाले शैलेश कुमार ने 22 से 28 अक्टूबर तक चीन के हांगझू स्टेडियम में आयोजित एशियाई पारा गेम्स के मेंस हाइ जम्प ईवेंट में यह कारनामा किया है. वहीं इससे पहले शैलेश ने जुलाई में पेरिस की धरती पर आयोजित पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक पर कब्जा जमाया था.

पहले भी कई पदक जीत चुके हैं शैलेश

चीन और पेरिस में मेडल जीतने से पहले 16 से 20 मार्च 2023 तक पुणे में आयोजित 21वीं पैरा एथलेटिक्स नेशनल चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता था. इससे पहले भुवनेश्वर में 28 से 30 मार्च 2022 तक आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में भी शैलेश ने स्वर्ण पदक जीता था. शैलेश बीते चार वर्षों से गुजरात के साईं गांधीनगर स्थित स्पोर्ट्स अथोरिटी ऑफ इंडिया के प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.

मेंस हाई जंप के तीनों मेडल भारत के नाम

बता दें कि एशियन पैरा गेम्स 2023 में भारत से कुल 309 एथलीट ने भाग लिया है, जिसमें 196 पुरुष और 113 महिलाएं हैं. एशियन पैरा गेम्स के मेंस हाई जंप में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज तीनों मेडल भारत के नाम रहे. शैलेश कुमार ने स्वर्ण, मरियप्पन थंगावेलु ने रजत तो राम सिंह पाधियार ने कांस्य पदक अपने नाम किया.

सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लाल शैलेश कुमार को पैरा एशियन गेम्स 2023 के हाई जंप स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई जंप स्पर्द्धा में शैलेश कुमार के स्वर्ण पदक जीतने पर बिहार के साथ ही पूरा देश गौरवान्वित है. उनकी कड़ी मेहनत और उनके दृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुंचे और देश का नाम रौशन करते रहें, ऐसी मेरी कामना है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दी बधाई

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शैलेश कुमार को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. पीएम ने लिखा कि एशियाई पैरा खेलों में उल्लेखनीय स्वर्ण पदक जीतने पर शैलेश कुमार को हार्दिक बधाई! पुरुषों की ऊंची कूद टी63 स्पर्धा में उनका प्रदर्शन असाधारण है. उनके दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत हर किसी के लिए प्रेरणा का काम करती है.

बीसीसीआई सेक्रेटरी ने भी दी बधाई

एशियन पैरा गेम्स 2023 के मेंस हाइ जंप में भारत को मेडल मिलने पर बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने भी meमेडल जीतने वाले एथलीट को बधाई दी. जय शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत ने एशियन पैरा गेम्स की शानदार शुरुआत की. हमारे एथलीट, शैलेश कुमार, प्रणवसूरमा और निषाद कुमार ने क्रमश: पुरुषों की ऊंची कूद टी63, पुरुषों की क्लब थ्रो एफ51 और पुरुषों की ऊंची कूद टी47 में स्वर्ण पदक जीते हैं. उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन उनके अटूट समर्पण को दर्शाता है और देश को प्रेरित करता है. वैश्विक मंच पर भारत को गौरवान्वित करने वाली इन असाधारण प्रतिभाओं को हार्दिक बधाई.


Also Read: बिहार सरकार छात्रों को दे रही 4 लाख रुपये तक का लोन, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ, इसके लिए क्या है जरूरी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें