22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिहरा गोलीकांड में घायल युवक की 54 दिन बाद मौत, परिजनों ने जताया आक्रोश

SASARAM NEWS.थाना अंतर्गत मोहनी पंचायत के डिहरा गांव में चार अक्तूबर को गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुए युवक कमलेश कुमार की गुरुवार को मौत हो गयी.

अस्पताल से पटना ले जाने के दौरान टेढ़की पुल पर दम तोड़ा, पुलिस पर भी उठे सवाल

बिक्रमगंज.

थाना अंतर्गत मोहनी पंचायत के डिहरा गांव में चार अक्तूबर को गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुए युवक कमलेश कुमार की गुरुवार को मौत हो गयी. परिजनों के मुताबिक, गंभीर स्थिति होने पर एक निजी अस्पताल से पटना रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल से महज दो किलोमीटर दूर टेढ़की पुल के पास ही रास्ते में कमलेश की मौत हो गयी. मौत की खबर फैलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. परिजनों का कहना है कि करीब 54 दिनों से जिस निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, वह गुरुवार को अचानक रेफर कर दिया, जिसके तुरंत बाद कमलेश की मौत हो गयी. इस बात से गुस्साए ग्रामीणों को पुलिस ने समझा बुझा कर हटवाया. मौत की सूचना जैसे ही गांव पहुंची, लोगों ने पुलिस पर भी नाराजगी जतायी. ग्रामीणों का आरोप है कि गोलीकांड को लगभग दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन नामजद आरोपित अब तक गिरफ्तार नहीं हुए. लोगों ने कहा कि पुलिस कार्रवाई में देरी और ढिलाई साफ दिख रही है. मौके पर मौजूद पुलिस टीम को स्थिति शांत कराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

डिहरा गांव में विवाद के दौरान कमलेश कुमार को मारी गयी थी गोली

बता दें कि चार अक्तूबर की शाम डिहरा गांव में विवाद के दौरान कमलेश कुमार को नजदीक से गोली मार दी गयी थी. गंभीर हालत में उन्हें घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के संबंध में उनके भाई रमेश कुमार के आवेदन पर बिक्रमगंज थाना में कांड संख्या 687/25 दर्ज की गयी थी.पुलिस जांच के अनुसार, डिहरा निवासी कुश कुमार पुत्र महेश सिंह और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने विवाद के समय मारपीट की और गोली चलायी. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गये.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संकेत कुमार ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. डिहरा गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस पूरे मामले पर निगरानी रखे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel