करगहर.
करगहर थाना क्षेत्र के पडवलिया गांव में शनिवार की रात करेंट लगने से युवक की मौत हो गयी. मृतक पडवलिया गांव निवासी कामता पासवान का 24 वर्षीय बेटा पंकज पासवान है. जानकारी के अनुसार, मृतक पंकज कुमार शनिवार की देर शाम अपने घर जा रहा था, तभी घर के बगल से गुजर रहे विधुत प्रवाहित तार के चपेट आ जाने से बुरी तरह झुलस गया. परिजन इलाज के लिए उसे सासाराम सदर अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन, अस्पताल पहुंचने के पहले ही बीच रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. परिजनों के अनुसार मृतक पंकज कुमार सपरिवार मध्य प्रदेश के इंदौर में रहता था. कुछ दिन पूर्व वह अकेले अपने गांव आया था. फिलहाल पंकज का एक साल का बेटा और पत्नी इंदौर में ही है. शव का दाह-संस्कार करने के लिए उनका इंतजार किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

