सासाराम ऑफिस. जिलेभर में बुधवार को विश्व दिव्यांगता दिवस मनाया गया. फजलगंज स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में जिलास्तरीय खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व चित्रकला प्रतियोगिता हुई. इसमें प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा रोहित रोशन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना निशांत गुंजन व डायट के प्राचार्य नीरज मौर्य ने दीप जलाकर किया. जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के संदेश भी पढ़कर सुनाये गये. इसके बाद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को ट्रैक सूट, स्वेटर, टोपी, जूता, मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, कार्यरत बीआरपी, सीआरसी, आरपी समावेशी शिक्षा को बैग प्रदान किया गया. मौके पर समावेशी शिक्षा के संभाग प्रभारी कृष्ण कुमार सहित कार्यालय कर्मी मौजूद रहे.
विभिन्न प्रतियोगिताओं में इन्होंने मारी बाजी
प्रतियोगिता में दिव्यांग छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दी. इसमें गीत संगीत प्रतियोगिता के 1 से 8 वर्ग में सासाराम के प्रियम कुमार ने प्रथम, सासाराम की अंजनी कुमारी ने द्वितीय, दावथ की इशू कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. वहीं, 9वीं से 12वीं में डेहरी के पियूष कुमार ने प्रथम, अकोढ़ीगोला के सुमित कुमार ने द्वितीय, सासाराम के शिवम पाठक ने तृतीय स्थान हासिल किया. इसी तरह ग्रुप डांस में प्रथम केजीबीवी डेहरी, द्वितीय केजीबीवी दिनारा, तृतीय केजीबीवी नोखा रहा. सैकरेस दौड़ के 1 से 8 वर्ग में चेनारी के सोनू कुमार ने प्रथम, संझौली के रौशन कुमार ने द्वितीय, करगहर की अंकांक्षा कुमारी ने तृतीय, 9 से 12 वर्ग में चेनारी के आकिब जावेद ने प्रथम, सासाराम के आकाश कुमार ने द्वितीय, दिनारा के सीबू राज ने तृतीय, सुई धागा प्रतियोगिता के 1 से 8 वर्ग में सासाराम की चंचल कुमारी ने प्रथम, अकोढ़ीगोला के विक्की कुमार ने द्वितीय, सासाराम की ताजो खातून ने तृतीय स्थान लाया. 9वीं से 12वीं में चेनारी के सोनू कुमार ने प्रथम, डेहरी के राजकुमार ने द्वितीय, अकोढ़ीगोला के मनु कुमार ने तृतीय, नींबू चम्मच दौड़ के 1 से 8 वर्ग में चेनारी के अंकित कुमार ने प्रथम, सासाराम की अंजनी कुमारी ने द्वितीय, कोचस के रणवीर कुमार ने तृतीय स्थान लाया. 9वीं से 12वीं में संझौली की प्रिया कुमारी ने प्रथम, सासाराम की नेहा परवीन ने द्वितीय, डेहरी के श्रवण कुमार ने तृतीय, पेंटिंग प्रतियोगिता के 1 से 8 वर्ग में दिनारा की गुड़िया कुमारी ने प्रथम, नोखा की पवित्री कुमारी ने द्वितीय, नोखा की काजल कुमारी ने तृतीय, 9 से 12 वर्ग में सासाराम की सोनम कुमारी ने प्रथम, नोखा की श्रेया कुमारी ने द्वितीय, अकोढ़ीगोला की अनिषा कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल कर अपने स्कूल व प्रखंड का नाम बढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

