नासरीगंज.
स्वीप कार्यक्रम के तहत बीपीएम मनोज कुमार और स्वीप नोडल पदाधिकारी सह बीपीआरओ प्रगति सिंह के निर्देशन में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. यह कार्यक्रम प्रखंड के धनाव और कछवां स्थित ऋतु व रौशन जीविका महिला संगठन के तत्वावधान में आयोजित किया गया. अभियान के दौरान जीविका दीदियों ने महिलाओं और युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया. इस क्रम में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. इसमें प्रतिभागियों ने अपने हाथों पर मतदान से जुड़े प्रेरक नारे और संदेश लिखे. ”पहले मतदान, फिर जलपान”, ”मेरा वोट, मेरा अधिकार” जैसे स्लोगन प्रतिभागियों के हाथों पर आकर्षक रूप से अंकित किये गये. बीपीआरओ प्रगति सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि मेहंदी प्रतियोगिता जैसे आयोजन से मतदान का संदेश सरल और रोचक तरीके से ग्रामीण महिलाओं तक पहुंचाया जा सकता है. कार्यक्रम के अंत में जीविका दीदियों ने सामूहिक रूप से मतदान करने की शपथ ली और लोगों से निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया. साथ ही महिलाओं को बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि महिला मतदाताओं की भागीदारी में वृद्धि हो. मौके पर सामुदायिक समन्वयक सीमा कुमारी, अशोक कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

