10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेहंदी के रंगों में सजा लोकतंत्र का संदेश

मतदान के संकल्प से रंगे 84 ग्राम संगठन, महिलाओं ने दिखाई लोकतंत्र के प्रति निष्ठ

हाथों पर मेहंदी, दिल में लोकतंत्र, दीदियों ने रचा जागरूकता का अनोखा अंदाज फोटो -5- मतदाता जागरूकता अभियान में जीविका दीदियों का मेहंदी प्रदर्शन. प्रतिनिधि, तिलौथू. जीविका के तहत संचालित तिलोथू प्रखंड के 84 महिला ग्राम संगठनों में स्वीप को-सेल के निर्देशन में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बीपीएम सैयद सकीबुल्लाह ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 2,140 स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की दीदियों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया. सभी प्रतिभागियों ने अपने हाथों पर मतदान से जुड़े स्लोगन और प्रतीक चिह्न मेहंदी के माध्यम से उकेरकर महिलाओं को आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने सभी उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति जागरूक रहने और मतदान अवश्य करने की शपथ भी दिलायी. इस अवसर पर बीपीएम जीविका एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गौतम कुमार ने विभिन्न ग्राम संगठनों में पहुंचकर प्रतिभागी महिलाओं का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपिका कुमारी, गीता कुमारी, रिंकी कुमारी और सारिका कुमारी का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपिका कुमारी, गीता कुमारी, रिंकी कुमारी और सारिका कुमारी का विशेष योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel