12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्याकांड में कट्टे के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

बरूना गांव में रविवार की शाम हुए अखिलेश राय की हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया

बिक्रमगंज. बरूना गांव में रविवार की शाम हुए अखिलेश राय की हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपितों को पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा है. घटना में प्रयुक्त .315 बोर का एक कट्टा भी बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सात दिसंबर की देर शाम चार बजे बरूना गांव में गोली चलने की सूचना पर एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची. वहीं, गोली से घायल अखिलेश राय को इलाज के लिए सासाराम भेजा. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पत्नी ब्यूटी कुमारी के बयान पर थाने में कांड संख्या 821/25, धारा 103(1)/61(2)/3(5) बी.एन.एस. एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मृतक के भाई स्वर्गीय कामेश्वर राय के आवेदन पर 2022 में दर्ज पुराने कांड का भी संदर्भ सामने आया, जिसमें दोनों परिवारों के बीच रंजिश की पुष्टि हुई. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में संगीता कुंवर पति स्व. जितेंद्र राय और त्रिभुवन राय पिता गोविंद राय दोनों बरूना गांव निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह पुरानी आपसी रंजिश प्रतीत होती है. पुलिस ने कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और घटना के हर बिंदु की गहन जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel