9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : बारिश को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, जारी किया टॉल फ्री नंबर

इंद्रपुरी बराज से नहर में पानी छोड़ने की मात्रा में कमी

सासाराम नगर. भारतीय मौसम विभाग की ओर से जिले में जारी बारिश की अलर्ट को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. शनिवार को उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बैठक में पीएचइडी को को पेय जलापूर्ति को लेकर निर्देश दिया है. किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए सदर अस्पताल व सभी पीएचसी को अलर्ट मोड में रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है. सभी स्वास्थ्यकर्मी अपने ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे. अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रों में भ्रमण कर सड़कों पर गिरे पेड़ों को नगर निगम द्वारा हटाया जा रहा है. कुछ देर में यातायात सामान्य हो जायेगा. कई इलाकों में पेड़ों के गिर जाने से विद्युत आपूर्ति ठप है. विद्युत विभाग व प्रशासन की टीम पेड़ों को हटाकर बिजली आपूर्ति को सुचारू करने में लगी है. नगर निगम सासाराम द्वारा ड्रेनेज लेवल घटाया जा रहा है. आने वाले लगभग दो घंटे के अंदर जलजमाव का पानी निकलने की संभावना है. वहीं, सोन उच्चस्तरीय नहर में जलश्राव 600 क्यूसेक से घटाकर 200 क्यूसेक कर दिया गया है. दो दिनों पहले जलश्राव 1481 क्यूसेक चल रहा था. जिला प्रशासन के माध्यम से एसडीआरएफ टीम द्वारा राहत बचाव का कार्य डेहरी जमुहार में किया जा रहा है. आपातकालीन स्थिति में जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06184226093 या मोबाइल नंबर 9430019550 पर संपर्क कर सकते है. साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि आप सभी सजग और सतर्क रहें. नदी, नहर किनारे व निचले इलाकों में न जायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel