मामले की गहनता से जांच कर होगी कार्रवाई : बीइओ फोटो-6- ठेले पर लदा पांच पट्टा चावल. प्रतिनिधि, सूर्यपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय सूर्यपुरा के एचएम द्वारा विद्यालय में रखा एमडीएम का चावल ठेले पर रख कर दुकानदार को बेचने के लिए ठेले पर ले जाते देख ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया. वहीं, ठेला चालक ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की. सदर पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी राजकुमार के द्वारा बताया गया कि मध्य विद्यालय सूर्यपुरा के एचएम द्वारा मध्याह्न भोजन का चावल अक्सर बेचा जाता है. आज दोपहर लगभग दो बजे एचएम द्वारा विद्यालय का ताला खोल अंदर कमरे में रखे हुए मध्याह्न भोजन का पांच पट्टा चावल दुकानदार द्वारा भेजे गये ठेले पर लोड कर बेचने के लिए भेज रहे थे कि मेरे साथ मेरा लड़का और ग्रामीण उसका विरोध करने लगे. तो ठेला चालक मेरे लड़के के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया और ठेला ले कर भाग गया. जिसके लिखित शिकायत हम ग्रामीणों ने बीईओ को दिया. उसके बाद उन्होंने जांच के लिए एमडीएम प्रभारी मो शमशुल को भेजा. बीइओ ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर एचएम के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला कार्यालय को पत्र भेजा जायेगा. वहीं,विद्यालय के एचएम सुरेश प्रसाद ने पूछे जाने पर बताया कि बीते दिनों विद्यालय में चावल घट गया था. इसलिए मैंने दुकानदार से पांच पट्टा चावल लिया था. उसे लौटा रहा था, तो ग्रामीणों ने चावल बेचने का आरोप लगाया, जो निराधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है