अकोढ़ीगोला. जब तक आप नहीं सुधरेंगे, तब तक बिहार नहीं सुधरेगा. क्योंकि, आप लोग जाति धर्म के नाम पर वोट दिया है. उक्त बाते अकोढ़ीगोला प्रेमनगर खेल मैदान में शनिवार को बिहार बदलाव सभा को संबोधित कर जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहीं. उन्होंने कहा जब अपने जाति पर वोट दिया. इसके कारण बिहार बदहाल है. जब आप शिक्षा, रोजगार के लिए वोट करेंगे, तब आपका विकास होगा. बिहार में कांग्रेस ने राज किया. इसके बाद 15 साल लालू प्रसाद व 20 साल नीतीश कुमार का राज रहा. सबने बिहार को धोखा दिया. अब बारी है बिहार बदलने का. बिहार बदलेगा तो शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा बिहार में बदलाव जरूरी है. अबकी बार छठ और दिवाली में जो हमारे बिहार के बच्चे गांव लौटेंगे, उन्हें दोबारा मजदूरी करने के लिए दूसरे प्रदेशों में नहीं जाना पड़ेगा. बिहार के बच्चों को बिहार में रोजगार की व्यवस्था की जायेगी. इसलिए जिन नेताओं ने आपके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, उसको वोट मत देना. सभा संचालन कमलेश कुमार सिंह ने किया. सभा में जिलाध्यक्ष हीरालाल कुशवाहा, सुभाष सिंह कुशवाहा, समीर दुबे, अभिषेक सांकृत, प्रियंका सिंह, अतेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

