36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कॉर्पियो के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल, सासाराम रेफर

Sasaram news. सासाराम-चौसा पथ पर रविवार की रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

फोटो-21- सीएचसी में इलाजरत बाइक सवार घायल युवक. प्रतिनिधि, करगहर सासाराम-चौसा पथ पर रविवार की रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में कोचस थाना क्षेत्र के सतसा नारायणपुर गांव निवासी राजेंद्र सिंह का 25 वर्षीय बेटा अमित और करगहर थाना क्षेत्र के मोहनपुर खरसान गांव निवासी जगनारायण यादव का 24 वर्षीय बेटा संतोष यादव शामिल है. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी दी. इसके बाद सरकारी एंबुलेंस से दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए करगहर सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया दोनों घायल युवक एक बाइक पर सवार होकर मोहनपुर खरसान गांव से खड़ारी बाजार में तिलक का जरूरी सामान खरीदने जा रहे थे. तभी कोचस की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया. इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, बाइक से टक्कर होने के बाद बारातियों को लेकर सासाराम की तरफ जा रही स्कॉर्पियो सड़क किनारे चाट में पलट गयी. संयोग अच्छा था कि स्कॉर्पियो में सवार कोई भी बाराती घायल नहीं हुआ. घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक और सभी बारात स्कॉर्पियो छोड़ फरार हो गये. उन्होंने बताया कि स्कॉर्पयिो को जब्त कर थाना लाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel