23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sasaram News : सिपाही भर्ती परीक्षा में 10,610 परीक्षार्थ हुए शामिल, दो किये गये निष्कासित

जिले के 28 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा हुईजिले के 28 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा हुई

सासाराम ऑफिस. जिले के 28 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को बिहार पुलिस व बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में चालक सिपाही पद के चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा एकल पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक हुई. परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया. जिले के प्रमुख परीक्षा केंद्रों में श्रीशंकर हाइस्कूल, शेरशाह सूरी इंटर स्कूल, राम जैन गर्ल्स हाइस्कूल, उच्च माध्यमिक विद्यालय रामेश्वर गंज सहित अन्य 28 केंद्र शामिल रहे. इन केंद्रों पर कुल 15,319 अभ्यर्थियों में से 10,610 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 4,709 अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली गयी. इसके बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा 100 अंकों की हुई. अभ्यर्थी सोनल, सोहन, रमेश, जिगनेश, रूचि, नरेश, जितेंद्र सहित अन्य ने बताया कि परीक्षा में 60 अंक जनरल नॉलेज से तथा 40 परिवहन से संबंधित टेक्निकल सवाल पूछे गये. परीक्षा अच्छी गयी है. वहीं, परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने को लेकर जिलाधिकारी उदिता सिंह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. दो परीक्षार्थी किये गये निष्कासित दो केंद्रों पर कदाचार के आरोप में दो अभ्यर्थियों को निष्कासित कर दिया गया. इसमें एबीआर फाउंडेशन स्कूल शांति नगर नेकरा सासाराम में रोल संख्या 1113140497 के गोबिंदा कुमार को परीक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर निष्कासित किया गया. वहीं, डीएवी पब्लिक स्कूल कटार डेहरी में रोल संख्या 113040140 के विकास कुमार को भी परीक्षा से निष्कासित किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि परीक्षा संचालन में सुरक्षा व अनुशासन पर विशेष ध्यान रखा गया, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके. सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था की गयी थी और परीक्षार्थियों की सुरक्षा व सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया था. परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. 60 प्रश्न जीके व 40 प्रश्न मोटर व्हीकल से थे इधर, प्रतिनिधि डेहरी नगर के अनुसार शहर सहित आसपास क्षेत्रों में बुधवार को बिहार पुलिस व बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में चालक सिपाही पद के लिए लिखित परीक्षा को लेकर नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. जहां पर शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के अलावा किसी तरह का समान नहीं ले जाने दिया गया. इसके कारण बैग लेकर आये परीक्षार्थियों को बैग रखने को लेकर परेशानी हुई. राज्य के अलग अलग जिला से कटार स्थित डीएवी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देकर लौट रहे नालंदा जिले से आये ज्वाला सिंह ने कहा कि लगभग 100 प्रश्न थे. इसमें 60 प्रश्न जीके व 40 प्रश्न मोटर व्हीकल से था. हमलोग सोचे थे की साइंस से भी प्रश्न रहेगा. लेकिन, नहीं था. वहीं पटना से आए मुकेश कुमार ने कहा कि करेंट अफेयर्स से ज्यादा प्रश्न थे. विक्रम पाली पटना से आए अंकित कुमार ने कहा कि परीक्षा सिपाही चालक पद के लिए था, लेकिन प्रश्न का पैटर्न हाई लेवल का था. वहीं, गया से आए मुकेश कुमार ने बताया कि प्रश्न थोड़ा भारी था, लेकिन ठीक था. परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संचालित करने को लेकर प्रशासन द्वारा कड़ी व्यवस्था की गयी थी. एएसपी सह एसडीपीओ वन अतुलेश झा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel