फोटो-16- सीएचसी में घायलों का उपचार करते चिकित्सक प्रतिनिधि, कोचस. थाना क्षेत्र के लहेरी स्टैंड के समीप शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 319 पर तेज गति से आ रही एक ट्रक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर से टकरा गयी. इस घटना में ट्रक चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया,जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने बताया कि घायलों की पहचान रामपुर (कैमूर) निवासी रामानंद पासी और सोनभद्र (यूपी) निवासी ट्रक चालक जयशंकर प्रसाद के रूप में किया गया है. उन्होंने बताया कि घायलों के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें होने से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार,ट्रैक्टर चालक अपनी वाहन सड़क किनारे खड़ा कर शौच करने गया था. इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें ट्रैक्टर पर सवार सहित ट्रक चालक घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है