12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : ट्रक पर लदे 32 गायों के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार

करगहर थाना अंतर्गत सासाराम-चौसा पथ पर नयका मोड़ के समीप से पुलिस ने रविवार की रात एक ट्रक पर क्रूरता पूर्वक लदे 32 गायों के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है.

करगहर. करगहर थाना अंतर्गत सासाराम-चौसा पथ पर नयका मोड़ के समीप से पुलिस ने रविवार की रात एक ट्रक पर क्रूरता पूर्वक लदे 32 गायों के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस बाबत करगहर थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि रविवार की रात सासाराम-चौसा पथ पर नयका मोड़ के समीप वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चला वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी कोचस की तरफ से सासाराम की ओर जा रहे एक त्रिपाल से ढके हुए ट्रक को रोका गया. रोके गये ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जांच की गयी, तो उक्त ट्रक में 32 गायों को बड़ी ही क्रूरता के साथ लादा गया था. इनमें से कुछ गायों के पैर और मुंह बांध कर उनको ट्रक में नीचे लेटाया गया था और उनके ऊपर अन्य गायों को बांधा गया था. जब इस संबंध में ट्रक चालक और खलासी से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने इस संबंध में सही जानकारी नहीं दी और ना ही ट्रक पर लादे गये गायों के बारे में कोई कागजात प्रस्तुत किया. इसके बाद ट्रक चालक और खलासी को अविलंब पुलिस हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक गया जिले के डोभी थाना अंतर्गत अगडा गांव निवासी ऐनुल खान का 25 वर्षीय बेटा जाकिर खान है और खलासी गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत सोनवर्षा गांव निवासी 21 वर्षीय शिवव्रत पासवान है. उन्होंने कहा कि पकड़े गये ट्रक चालक और खलासी से पूछताछ की गयी, तो उनके द्वारा बताया कि हमलोग काफी दिनों से पशु तस्करी के धंधे में संलिप्त है. उन्होंने बताया कि हमलोग यूपी के गाजीपुर और बक्सर के चौसा से गायों को दलालों से माध्यम से खरीद कर झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्लॉटर हाउस ले जाकर मांस व्यापारियों के हाथों बेचते हैं. उन्होंने कहा कि पकड़े गये दोनों तस्करों को सोमवार को जेल भेज ट्रक को जब्त कर लिया गया है. वहीं, ट्रक पर लदे सभी गायों को पुलिस अभिरक्षा में सासाराम स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel