फोटो-11- प्रशिक्षण शिविर में बीएलओ को जानकारी देते अधिकारी. डेहरी. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को सम्राट अशोक भवन में बीएलओ का मोबाइल एप प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें एप के माध्यम से बीएलओ को नाम जोड़ने, हटाने व शुद्धीकरण करने को लेकर प्रशिक्षित किया गया. साथ ही विधानसभा चुनाव संबंधित अन्य जानकारियां दी गयी. मौके एसडीएम निलेश कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार, नगर पर्षद डेहरी के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार, नगर प्रबंधक आफताब आलम, मिथलेश कुमार सिंह, नसीम आलम, पवन कुमार, कुमार राहुल आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है