सासाराम ऑफिस. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदान कर्मियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण की तैयार पूरी कर ली गयी है. यह प्रशिक्षण नौ अक्तूबर से 16 अक्त्तूबर तक डीएवी पब्लिक स्कूल अदमापुर सासाराम में आयोजित होगा. प्रशिक्षण दो पालियों में चलेगा, ताकि सभी मतदानकर्मियों को आवश्यक जानकारी दी जा सके. प्रशिक्षण के लिए कुल 50 कमरे अधिग्रहित किये गये हैं, जिनमें प्रत्येक कमरे में 40 मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. हर कमरे में तीन मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो तीन इवीएम सेट की सहायता से प्रशिक्षण करायेंगे. पीठासीन पदाधिकारी और प्रथम मतदान पदाधिकारी को दो घंटे इवीएम मशीनों का हैंड्स-ऑन व मॉक पोल प्रशिक्षण दिया जायेगा, जबकि एक घंटे का सत्र चुनाव प्रक्रिया और संबंधित प्रपत्रों पर केंद्रित होगा. प्रशिक्षण स्थल पर मॉकड्रिल के लिए 12 सेल्फी प्वॉइंट भी बनाये गये हैं, जहां मतदान पदाधिकारी प्रशिक्षण उपरांत अपने अनुभव साझा करेंगे और उनकी बाइट का वीडियोग्राफी कराया जायेगा. इसके अलावा डीएवी पब्लिक स्कूल में एक मॉडल बूथ तैयार किया जायेगा, जिसमें मतदान की पूरी प्रक्रिया का प्रदर्शन होगा. सभी आवश्यक बैनर, प्रपत्र और कागजात बूथ पर उपलब्ध रहेंगे. प्रशिक्षण स्थल पर एक हेल्प डेस्क भी बनायी जायेगी, जहां एक कर्मी को तैनात किया जायेगा. स्कूल परिसर में पहले से लगे सीसीटीवी कैमरों के अलावा अस्थायी रूप से बनाये गये बज्रगृह, नियंत्रण कक्ष और मैदानों में कुल 12 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाने की अनुशंसा की गयी है. प्रशिक्षण के दौरान सभी कमरों में प्रशिक्षण कार्य की वीडियोग्राफी करायी जायेगी, जिसके लिए 50 वीडियोग्राफर की मांग की गयी है. साथ ही इवीएम संचालन का डिस्प्ले कराने के लिए टीवी और प्रोजेक्टर लगाने की व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

