सासाराम ग्रामीण. सासाराम रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने शनिवार को 33 लीटर शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. धंधेबाज डेहरी शहर के वार्ड 17 निवासी मोहन बिगहा निवासी अनिल कुमार शर्मा के पुत्र अभिनंदन कुमार शर्मा व संजय कुमार गुप्ता के पुत्र बिटु कुमार, शहर के वार्ड नंबर 27 निवासी नवरत्न बाजार निवासी दुर्गा प्रसाद के पुत्र संदीप कुमार बताया जा रहा है. इसकी जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 11427 डीएन(पुणे – जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस में उत्तर प्रदेश से सासाराम शराब की खेप लायी जा रही है. सूचना पर निरीक्षक व आरपीएफ क्राइम ब्रांच के निरीक्षक अर्जुन यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक डीएस राणावत, सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार, सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार, संतोष कुमार, प्रधान आरक्षी विनोद कुमार सभी क्राइम ब्रांच तथा आरक्षी सौरभ कुमार त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या तीन पर पहुंचे और उक्त गाड़ी की चेकिंग की गयी, जिसमें तीन व्यक्तियों को भारी पिट्ठू बैग के साथ उतरते हुए देखा गया. तुरंत तीनों से पूछताछ की गयी. उसके बाद प्लेटफाॅर्म पर ही तीनों से विधिवत बैगों को खुलवा कर जांच की गयी, तभी तीनों के पास से 33.12 लीटर शराब बरामद की गयी. इन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

