एक युवक का शव बरामद, प्रशासन की मौजूदगी में पिता-पुत्र की खोज जारी अंतिम संस्कार के बाद नदी में स्नान करने गये थे पांच लोग, दो सुरक्षित फोटो-28- घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़. ए- सोन नदी में शव खोजते लोग. प्रतिनिधि, नौहट्टा (रोहतास) नौहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत उल्ली ज्ञान घाट आश्रम के नीचे सोन कोयल नदी के नवारा संगम स्थल पर शनिवार को नहाने के दौरान पिता-पुत्र समेत पांच लोग डूब गये. इनमें एक का शव पुलिस ने बरामद किया है. दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया और दो लोग लापता हैं. मृतक की पहचान काजीपुर गांव निवासी सत्येंद्र शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र रितेश शर्मा के रूप में की गयी. वहीं, लापता नागेश्वर शर्मा व उनके 20 वर्षीय पुत्र रंजन शर्मा की खोजबीन जारी है. बताया जाता है कि काजीपुर गांव निवासी नागेश्वर शर्मा की चाची सनकलिया देवी (85) का निधन शुक्रवार की रात में हो गया था. उनका अंतिम संस्कार करने गांव व घर के लोग शनिवार की सुबह सोन कोयल नदी के नवारा सोन घाट पर गये थे. सुबह साढ़े 10 बजे अंतिम संस्कार के बाद स्नान का कर्मकांड शुरू किया गया. इस दौरान नदी में गहरा पानी होने के कारण रंजन शर्मा (20) डूबने लगा. पुत्र को डूबता देख नागेश्वर शर्मा उसे बचाने चले. रंजन शर्मा गहरे पानी होने के कारण अपने पिता के ऊपर चढ़ गया. इससे दोनों डूबने लगे. भीड़ में से रितेश शर्मा, बिसु शर्मा और गांव के एक युवक दोनों को बचाने दौड़े. इनमें रितेश शर्मा (18) को डूबते पिता-पुत्र ने अपनी जान बचाने के लिए पकड़ लिया. इससे तीनों गहरे पानी में चले गये. वहीं, बचाने गये दो युवकों ने भाग कर अपनी जान बचायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है