26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकानदार को झांसा देकर टायर ले भागे चोर, पुलिस ने किया बरामद

Sasaram news. थाना क्षेत्र में एक टायर चोरी कर भागने के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर के दो टायरों के साथ दो बाइक जब्त की है. पुलिस ने महज तीन घंटे में टायर चोरी का उद्भेदन कर दिया.

फोटो – 29- जब्त ट्रैक्टर के टायर व बाइक. प्रतिनिधि, काराकाट थाना क्षेत्र में एक टायर चोरी कर भागने के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर के दो टायरों के साथ दो बाइक जब्त की है. पुलिस ने महज तीन घंटे में टायर चोरी का उद्भेदन कर दिया. थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने तीन घंटे में चोरी के टायर के साथ चोरों की दो बाइक जब्त की गयी. घटना के बारे में बताया जाता है कि नासरीगंज धुस निवासी टायर दुकानदार असगर अली ने बताया कि दो दिन पहले एक ग्राहक ट्रैक्टर के दो टायर खरीदने आया था. ग्राहक से बोले कि टायर मिल जायेगा. इसके बाद ग्राहक चला गया. शुक्रवार को करीब बारह बजे एक फोन आया कि टायर खैराडीह भेजवा दीजिए, वहीं पैसा देंगे. टेंपो पर दो टायर लोड कर काराकाट थाना क्षेत्र के खैरडीह भेजवा दिये. टेंपो चालक विनोद कुमार ने फोन से जानकारी दी कि जैसे ही खैराडीह पहुंचे, तो बाइक से कुछ युवक आ गये. युवकों ने टायर उतारने के लिए कहा. इसके साथ में एक पिकअप लाये थे, पिकअप पर टायर लोड कर दिया. जब टेंपो चालक टायर का दाम मांगने लगा, तो बाइक सवार पैसा देने का बहाना करते रहे. इधर पिकअप धीरे-धीरे बढ़ाने लगा. इसके बाद सभी फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही दुकानदार ने घटनास्थल पर पहुंच कर टायर की खोजबीन की, तो क्षेत्र के मझरियां गांव में भागने की सूचना मिली. टायर दुकानदार ने पुलिस को फोन किया तो थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार पहुंचे. जब गांव में खोजबीन की गयी, तो छुपाकर रखे गये ट्रैक्टर के दो टायर बरामद हुए. जब टायर चोरी कर लाने वाले के बारे में पूछताछ की गयी तो घर में छुपे चोर पीछे के दरवाजे से फरार होने में कामयाब हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि टायर चोरी की घटना की जानकारी करीब दोपहर 12 बजे मिली और त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे बरामद कर लिया गया. दोनों टैक्टर के टायर को बरामद किया गया . चोरी में संलिप्त दो बाइक जप्त किया गया . टेम्पू चालक के बयान पर थाना में चोरी का एफआईआर दर्ज किया गया है . चोरी में संलिप्त चोरों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel