करगहर. बड़हरी बजार में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर 20 लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. घटना के बाद आक्रोशित स्वर्ण व्यवसायी व स्थानीय लोगों ने करगहर-धर्मपुरा पथ को पांच घंटे तक जाम कर दिया. व्यवसायी रोहतास एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि बड़हरी बजार में आये दिन चोरी की घटना घटित हो रही है. बाजार से चंद दूरी पर बड़हरी थाना है. लेकिन, पुलिस की गश्ती नही होने के कारण लगातार चोरी की घटना घटित हो रही है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे सदर डीएसपी 2 कुमार वैभव ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खाली करवाया. वहीं, शीघ्र ही चोरी की घटना का उद्भेदन करने का आश्वासन दिया. घटना के संबंध में सदर डीएसपी-टू ने बताया कि शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने बड़हरी बजार निवासी व्यवसायी आनंद कुमार की बड़हरी बजार में स्थित कृष्णा ज्वेलरी दुकान से 20 लाख रुपये के आभूषण का चोरी होने का एफआइआर दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष संजय पासवान ने कहा कि इस संबंध में दुकानदार आनंद कुमार द्वारा बड़हरी थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमे डेढ़ सौ ग्राम सोना और साढ़े सात किलो चांदी समेत अन्य आभूषण की चोरी होने की जिक्र की गयी है. आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच कर रही है. सुबह दुकान खोलने पर चोरी का हुआ खुलासा सुबह जब दुकानदार आनंद कुमार अपनी दुकान खोलने गये, तो चोरी की घटना सामने आयी. इससे बाजार में अफरा तफरी मच गयी. स्थानीय व्यवसायियों ने चोरी की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है. दुकान मालिक ने बताया की दुकान से 20 लाख रुपये के आभूषण की चोरी की गयी है. सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस घटनास्थल की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस दुकान पर पहुंची और बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर जांच शुरू कर दी है. फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की कोशिश की जा रही है. जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन डीएसपी टू कुमार वैभव ने बताया कि चोरी की घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि लगातार छापेमारी जारी है सभी संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने व्यवसायियों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस जल्द चोरी की घटना की उद्भेदन कर लेगी. सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग : चोरी घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और रात में गश्ती तेज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि लगातार हो रही इस तरह की घटना से व्यावसायियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है. उन्होंने पुलिस से बाजार में नियमित गश्त करने और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने की मांग की. व्यावसायियों की मांग पर पुलिस को घटनास्थल पर डाॅग स्क्वायड की टीम को बुलाया. डाॅग स्क्वाड की टीम ने घटनास्थल की जांच की. पहले में भी तीन बार हो चुकी है चोरी आभूषण व्यवसायी आनंद कुमार ने बताया कि मेरी दुकान में चोरी की यह घटना पहली घटना नहीं है. पहले में भी तीन बार ज्वेलरी दुकान में तीन बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. लेकिन पूर्व में हुई एक भी घटना का पुलिस उद्भेदन नहीं कर सकी है. लोगों का आक्रोश देखकर बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिस बडहरी बजार में चोरी की घटना की बाद लोगों में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए बडहरी बाजार में कई थाने की पुलिस को बुलाना पड़ा. किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो, इसको लेकर करगहर, धर्मपुरा,नोखा और भानस थाने के थानाध्यक्ष और पुलिस बल तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

