बिक्रमगंज. बिक्रमगंज थाना क्षेत्र की शिवपुर पंचायत के बरूना गांव रविवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. जेल से कुछ ही दिन पहले रिहा होकर आये अखिलेश राय (42 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने पांच गोलियां मारी. मृतक की पहचान बरूना निवासी शिवाजी राय के रूप में की गयी है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 4:30 बजे अखिलेश राय मुख्य सड़क से पैदल अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये बदमाशों ने अचानक उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से अखिलेश वहीं गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. मृतक अखिलेश राय 20 दिसंबर 2018 को इसी गांव के जोत राय की हत्या के मामले में आरोपित थे. और हाल ही में बेल पर बाहर आये थे. प्राथमिक अनुमान के अनुसार, यह घटना आपसी पुरानी रंजिश का परिणाम मानी जा रही है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ललन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे, वहीं, डीएसपी संकेत कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी. घटना के बाद एहतियातन गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. साल के अंत से पहले एक और हत्या ने बरूना गांव के अमन-चैन को फिर से झकझोर दिया है. ग्रामीणों ने लगातार हो रही हिंसक घटनाओं पर गहरी नाराजगी जताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

