10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोली से घायल युवक ने छह लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी

बुधवार को अकोढ़ीगोला में युवक को अपराधियों ने मारी थी गोली

बुधवार को अकोढ़ीगोला में युवक को अपराधियों ने मारी थी गोली प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला आठ अक्त्तूबर को अकोढ़ीगोला स्थित एक घर में बराढ़ी गोला हनुमान गढ़ी निवासी भोला सिंह के बेटे दीपक कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इसके बाद सभी अपराधी फरार हो गये थे. इस बाबत घायल युवक ने छह लोगों पर घटना में शामिल होने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने आरोप लगाया कि वह बुधवार को अकोढ़ीगोला में सत्यम पासवान के घर खाना खाने गया था. जाने के कुछ देर बाद नारायण टोला निवासी छोटू उर्फ विवेक कुमार आया और मुझे देखकर मोबाइल पर बात की. इसके कुछ देर बाद बहोरनपुर निवासी सरोज कुमार, इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के पीताम्बर पुर निवासी धीरज कुमार, करवंदीया थाना क्षेत्र के घात्मपुर निवासी देवदास उर्फ राजकुमार बघेल निवासी गुड्डू कुमार और अन्य 10 लोग घर को घेर लिया और बोला कि तुम नेता बनते हो. थाने पर जाकर केश करवाता है. हमलोगों यहां का रंगदार हैं. इसके बाद उनलोगों ने गाली-गलौज और मारपीट की. सरोज बोला कि मारो गोली इसको आज ही हमलोग इसका काम तमाम कर देते हैं. इसी बीच सरोज और धीरज दोनों व्यक्तियों ने कमर से पिस्टल निकालकर गोली मारी, जो मेरे दाहिने कनपटी के साथ गाल पर गोली लगी. इससे मैं गिर गया. उसने आरोप लगाया है कि उसी दिन सुबह में सभी लोग मुझे पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. मैंने रुपये नहीं दिया था. ज्ञात हो कि घायल युवक का वाराणसी में इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले में थानाकांड संख्या 400/25 में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel