18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंद्रपुरी बराज पर पानी का उतार-चढ़ाव जारी

Sasaram news. मॉनसून की सक्रियता से सोन नदी के ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र में बारिश होने से इंद्रपुरी बराज पर पानी का उतार-चढ़ाव जारी है. सोमवार की सुबह आठ बजे इंद्रपुरी बराज पर 38407 क्यूसेक पानी उपलब्ध रहा.

सोमवार को बराज पर 38407 क्यूसेक पानी रहा उपलब्ध फोटो-4- सोन नदी में छोड़ा जा रहा पानी. प्रतिनिधि, इंद्रपुरी मॉनसून की सक्रियता से सोन नदी के ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र में बारिश होने से इंद्रपुरी बराज पर पानी का उतार-चढ़ाव जारी है. सोमवार की सुबह आठ बजे इंद्रपुरी बराज पर 38407 क्यूसेक पानी उपलब्ध रहा. वहीं, रविवार की सुबह आठ बजे बराज पर 64031 क्यूसेक पानी उपलब्ध था. वर्तमान में बराज पर पानी की कमी नहीं है. यहां से मुख्य नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है. इस संबंध में आयोजन एवं मॉनीटरिंग प्रमंडल डेहरी के कार्यपालक अभियंता भारती रानी ने बताया कि सोमवार की सुबह आठ बजे इंद्रपुरी बराज पर 38407 क्यूसेक पानी उपलब्ध हो रहा है. बराज पर पानी का लेवल 355 फुट है. यहां से पूर्वी संयोजक नहर में 3004 क्यूसेक, पश्चिमी संयोजक नहर में 5203 क्यूसेक और पश्चिमी समानांतर संयोजक नहर में 1213 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. बराज पर पानी का लेवल मेंटेन रखकर बराज के 69 गेटों में 10 गेटों को खोलकर सोन नदी में 28987 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. सोमवार को रिहंद जलाशय से 7777 क्यूसेक बराज को पानी मिला है. बाणसागर जलाशय से पानी नगण्य है. वहीं, रविवार की सुबह आठ बजे बराज पर 64031 क्यूसेक पानी उपलब्ध हो रहा था. यहां से पूर्वी संयोजक नहर में 3011 क्यूसेक, पश्चिमी संयोजक नहर में 5206 क्यूसेक व पश्चिमी समानांतर संयोजक नहर में 1207 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था. बराज पर पानी का लेवल मेंटेन रखकर 69 गेटों में 16 गेटों को खोलकर सोन नदी में 54607 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा था. रविवार को रिहंद जलाशय से 7520 क्यूसेक व बाणसागर जलाशय से 1327 क्यूसेक पानी मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel