23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिकेट टूर्नामेंट में उमापुर की टीम ने शील्ड पर जमाया कब्जा

Sasaram news. प्रखंड के लहेरी गांव में आयोजित आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बुधवार की देर रात उमापुर की टीम ने शील्ड पर कब्जा कर लिया. इस दौरान आयोजक टीम ने सफल प्रतिभागियों को 51 सौ रुपये नगद और ट्राफी देकर सम्मानित किया.

फाइनल मुकाबले में कोचस की टीम को सात विकेट से हराया फोटो-1- विजेता टीम को सम्मानित करते थानाध्यक्ष व समिति के संयोजक. प्रतिनिधि, कोचस प्रखंड के लहेरी गांव में आयोजित आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बुधवार की देर रात उमापुर की टीम ने शील्ड पर कब्जा कर लिया. इस दौरान आयोजक टीम ने सफल प्रतिभागियों को 51 सौ रुपये नगद और ट्राफी देकर सम्मानित किया. कमेटी के अध्यक्ष माधवेंद्र कुमार त्रिगुण ने बताया कि लहेरी प्रीमियम क्रिकेट टूर्नामेंट के नेतृत्व में आयोजित आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के बैनर तले बुधवार की देर रात कोचस और उमापुर (परसथुआं) के बीच खेले गये फाइनल मैच में उमापुर की टीम ने सात विकेट से अपनी शानदार जीत हासिल की. उन्होंने बताया कि फाइनल मैच के दौरान सर्वप्रथम कोचस की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया. इसमें कोचस की टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 121 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं, उमापुर की टीम ने अपनी इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट से जीत हासिल कर शील्ड पर कब्जा कर लिया. मैच के मुख्य संयोजक सह सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर अखिलेश कुमार सिंह और कोचस थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने विजेता टीम को 51 सौ रुपये नकद और ट्राॅफी देकर सम्मानित किया. वहीं, उप-विजेता टीम को 2100 रुपये नकद और शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया. कमेटी के मुख्य सदस्य के रूप में निशांत सिंह, प्रभाकर, श्रीकांत कुमार, नीरज सिंह, सत्यम सिंह, छोटू सिंह, बाबूलाल तिवारी, भोला सिंह, मिथिलेश कुमार, बंटी सिंह, राघवेंद्र त्रिगुण, अंकित त्रिगुण, श्याम बिहारी सिंह, राज किशोर सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, राज नारायण सिंह, गुप्तेश्वर त्रिगुण गुप्तेश्वर सिंह, अशोक गुप्ता, अखिलेश गुप्ता सहित समिति के अन्य कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel