बिक्रमगंज.
नगर के वार्ड 22 स्थित काव नदी पुल के पास स्थित एक मकान में रहने वाले किन्नर के घर में हुई गोलीबारी में घायल धारूपुर निवासी पुरुषोतम कश्यप को कोर्ट पेशी के दौरान जेल भेज दिया गया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष ललन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 29 जुलाई की रात हुई गोलीबारी में पुरुषोतम कश्यप घायल हो गया था और इसी मामले में बुधवार को कोर्ट में पेशी थी. इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. एक प्राथमिकी थानाध्यक्ष ललन कुमार ने दर्ज करायी थी,जबकि दूसरी तरफ किन्नर ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में घुसियां खुर्द निवासी विकास कुमार उर्फ विकास पटेल को भी गोली लगी है और वह भी इलाजरत है.जल्द ही उसकी भी पेशी कोर्ट में होगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आगे गिरफ्तारियां होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

