नासरीगंज. बरडीहा–सकडडी मुख्य पथ पर कछवां थाना क्षेत्र के सवारी गांव के पास बुधवार को तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कछवां गांव निवासी स्व गणेश ठाकुर के 45 वर्षीय पुत्र श्रीराम ठाकुर उर्फ पिंटू के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रीराम नासरीगंज बाजार से आवश्यक कार्य निबटा कर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर उन्हें टक्कर मार गयी. टक्कर लगते ही वह बाइक समेत सड़क के नीचे गिर गये और गंभीर रूप से घायल होकर मूर्छित हो गये. सूचना पर पहुंची कछवां थाना पुलिस एवं परिजन उन्हें नासरीगंज रेफरल अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक अत्यंत गरीब परिवार से संबंधित थे और परिवार के अकेले कमाऊ सदस्य थे. उनकी मृत्यु से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. पत्नी अंजू देवी सहित परिजन अस्पताल में रोते–बिलखते रहे. मृतक के तीन पुत्र और एक पुत्री हैं. टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया. परिजनों ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मुआवजा देने की मांग की है. कछवां थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

