26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यस्तरीय हॉकी का ट्रायल संपन्न, 30 खिलाड़ी चयनित

Sasaram news. हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में छह से आठ जून तक राजगीर में होने वाली राज्यस्तरीय सब-जूनियर बालक एवं बालिका हॉकी प्रतियोगिता के लिए जिले का ट्रायल सोमवार को संपन्न हुआ.

हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में राजगीर में होगी प्रतियोगिता ट्रायल में 45 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा छह से आठ जून तक चलेगी राज्यस्तरीय सब-जूनियर बालक एवं बालिका हॉकी प्रतियोगिता फोटो-3- चयनित खिलाड़ी ए- चयन ट्रायल में अपने खेल प्रदर्शित करते खिलाड़ी. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में छह से आठ जून तक राजगीर में होने वाली राज्यस्तरीय सब-जूनियर बालक एवं बालिका हॉकी प्रतियोगिता के लिए जिले का ट्रायल सोमवार को संपन्न हुआ. चयन ट्रायल का आयोजन न्यू स्टेडियम फज़लगंज सासाराम स्थित हॉकी ग्राउंड में किया गया. इस ट्रायल में जिले के लगभग 45 बालक एवं बालिका हॉकी खिलाड़ियों ने भाग लिया. उनके प्रदर्शन के आधार पर चयनकर्ता राजू कुमार (एनआइएस), सोनू कुमार, धीरज कुमार व राष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योति कुमारी द्वारा बालक वर्ग से 16 और बालिका वर्ग से 14 खिलाड़ियों का चयन किया गया. बालक वर्ग में प्रिंस कुमार, धनु कुमार, अभिमन्यु कुमार, विकास कुमार, यश कुमार, गोल्डन कुमार, सचिन कुमार, रोहित कुमार, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार, पंकज कुमार (गोलकीपर), अमित कुमार, मनु कुमार, कृष्णा कुमार, सुजीत कुमार का चयन किया गया. वहीं, बालिका वर्ग में चयनित खिलाड़ियों में खुशी कुमारी, प्रिया कुमारी, अनुष्का कुमारी, रोशनी कुमारी, सिमरन कुमारी, प्रियंका कुमारी, नंदनी कुमारी, नेहा कुमारी, विनीता कुमारी, रितु कुमारी, शिवानी कुमारी, राधा कुमारी, सीखा कुमारी शामिल हैं. हॉकी एसोसिएशन ऑफ रोहतास के सचिव नरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि उक्त चयनित खिलाड़ी जिले में चल रहे हॉकी प्रशिक्षण कैंप में नियमित रूप से प्रशिक्षण लेते रहेंगे और आगामी मैच के लिए खुद को तैयार करेंगे. उम्मीद व आशा है कि हमारे जिले के खिलाड़ी बेहतर खेलेंगे और जिला का नाम रोशन करेंगे. मौके पर हॉकी एसोसिएशन ऑफ रोहतास के अध्यक्ष आमोद कुमार, अमित कुमार, दामोदर सिंह, सोनी कुमारी, प्रभात कुमार, उमरेंद्र कुमार, शुभम सोनी, राहुल कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel