25.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में हीटवेव जैसे हालात, 41 डिग्री पहुंचा तापमान

Sasaram news. एक बार फिर भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है. तेज धूप के कारण सुबह में आठ बजे के बाद ही घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. इससे हीटवेव जैसे हालात बन गये हैं.

सुबह 10 बजते ही सड़कें होने लग रही हैं सुनसानमौसम में असमय परिवर्तन से लोग पड़ रहे हैं बीमारफोटो-09-शहर के तारबंगला पुल पर सुबह 10 बजे पसरा सन्नाटा.प्रतिनिधि, डेहरीएक बार फिर भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है. तेज धूप के कारण सुबह में आठ बजे के बाद ही घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. इससे हीटवेव जैसे हालात बन गये हैं. हीटवेव के कारण घर से बाहर निकलने पर चेहरा झुलसने लगा है. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया. जिस कारण लोगों को परेशानी हुई. हालांकि, शहर में 03 जून को हुई बारिश के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली थी. रात के समय लोग ठंड का एहसास कर रहे थें. लेकिन, पिछले दो दिनों से गर्मी में फिर से बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को गर्मी अपने रिकार्ड स्तर पर रही. दो दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. सोमवार को शहर में हीटवेव जैसी स्थिति बनी रही. सुबह निकली धूप और उमस के कारण लोग पसीने से तरबतर रहे. गर्म हवाओं के झोंके लोगों के बदन को झुलसाती रही. इस माह का सबसे अधिक तापमान सोमवार को रिकॉर्ड किया गया.

आम जनजीवन के साथ पशु-पक्षी भी बेहाल

गर्मी ने एकबार फिर से आम जनजीवन के साथ पशु-पक्षियों को भी बेहाल कर दिया है. सुबह में सूर्योदय के साथ ही तीखी धूप का सामना करना पड़ता है. सुबह 10 बजे ही तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है. सुबह से ही गर्मी से बेहाल होना पड़ रहा है. इसके कारण 10 बजे दिन के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसरने लग रहा है. अतिआवश्यक कार्य होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे है.

पंखे व कूलर हुए फेल

पंखे व कूलर हवा तो दे रहे है. लेकिन, गर्मी के कारण इससे भी राहत नहीं मिल रही है. भीषण गर्मी के कारण पंखे व कूलर भी गर्म हवा दे रहे हैं. वहीं बिजली की अनियमित कटौती ने गर्मी पर नमक छिड़कने का काम किया है. घरों में एसी रहने के बाद भी लोग उसका आनंद नहीं ले पा रहे है. घंटों बिजली की अघोषित कटौती से भी लोग परेशान हैं.

रात में भी चल रही है गर्म हवा

गर्मी का आलम यह है कि रात में भी गर्म हवा चल रही है. जिस कारण रात का न्यूनतम तापमान भी 29-30 डिग्री के बीच रह रहा है. गर्मी के कारण लोगों को नींद नहीं आ रही है. रात करवट बदलते-बदलते कट जा रही है.

अस्पतालों में भी बढ़ रही है मरीजों की संख्या

बताया जाता है कि मौसम में अचानक परिवर्तन का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. इस कारण सर्दी, खांसी व बुखार की समस्या बढ़ रही है. ऐसे में शहर के निजी व सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. अस्पताल आने वाले अधिकांश मरीज सर्दी-खांसी व बुखार की शिकायत कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel