34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

छठ पूजा : भक्ति जागरण कार्यक्रम में गायकों ने खूब किया मनोरंजन

Sasaram news.लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा को लेकर दरिहट में राम-जानकी मंदिर के प्रांगण स्थित तालाब में शुक्रवार को उगते सूर्य को छठ व्रतियों ने अर्घ दिया. इसके साथ ही नहाय-खाय के साथ शुरू चार दिवसीय चैती छठ सूर्यदेव को दूसरे अर्घ के साथ संपन्न हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ चार दिवसीय चैती छठपूजा संपन्न फोटो- 1- दरिहट में छठ घाट पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते भोजपुरी गायक. प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा को लेकर दरिहट में राम-जानकी मंदिर के प्रांगण स्थित तालाब में शुक्रवार को उगते सूर्य को छठ व्रतियों ने अर्घ दिया. इसके साथ ही नहाय-खाय के साथ शुरू चार दिवसीय चैती छठ सूर्यदेव को दूसरे अर्घ के साथ संपन्न हुआ. आयोजकों ने व्रतियों को चाय-पानी के साथ उनकी जरूरतों का ख्याल रखा. गौरतलब है कि दरिहट तालाब में पहली बार चैती छठ का धूमधाम से आयोजन किया गया. इसमें जिले के कई प्रखंडों के छठ वर्ती आये. तालाब में अर्घ देकर पर्व को संपन्न किया. इसमें अकोढ़ीगोला के कौपा, काराकाट के देव पड़सर समेत पंचायत के गांवों से छठ वर्ती शामिल थे. छठ घाट पर पुलिस बल की तैनाती के साथ ही स्थानीय तैराक भी मौजूद रहे. वहीं, देर शाम तक छठ घाट स्थल पर भक्ति जागरण का कार्यक्रम चलता रहा. इसमें भोजपुरी के कई कलाकारों ने हिस्सा लिया. भोजपुरी गायक उत्तम राज ने “छठी माई घाटिया पर आजन बाजन ” गाकर भक्ति जागरण के कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कई भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. वहीं, रंजन रसीला ने प्रभु श्रीराम के भजन “मेरे मन में बसे है राम, मेरे तन में बसे है राम ” पहली प्रस्तुति दी. गायकी का दौरा चलता रहा. भक्तिमय माहौल में लोगो ने खूब मनोरंजन किया. वही भोजपुरी गायिका प्रीति तराना ने ” बाहरा से घरवा कब आइम हे बलम जी ” गाया तो महिलाएं झूमने लगी. उन्होंने एक से बढ़कर गायकी की. वही गायक बिपिन सिंह ने भक्ति व गजल गाकर को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के अंतिम दौर में कलाकारों ने साथ मिलकर कई भक्ति, सामाजिक के साथ चैता भी गाया. कार्यक्रम का संचालन गोलू कुमार ने किया. कार्यक्रम में समाजसेवी संजीव कुमार उर्फ गुड्डू, भुवर सिंह, ललन पाल, कृष्णा प्रसाद उर्फ सर जी, सुभाष सिंह, गया सिंह, नागेंद्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, बिनोद सिंह, पारस राम, भालू अंसारी, सलीम अंसारी, सुनील शर्मा, अनीश शर्मा, साबिर अंसारी, अंकित शर्मा, बाबूजान, बहादुर चौधरी, अरुण गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel