सासाराम कोर्ट. आज जिला मुख्यालय स्थित सिविल कोर्ट परिसर सासाराम में होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में फरियादियों की सुविधा के लिए 10 बेंचों का गठन किया गया है. प्रत्येक बेंच में वादों के निबटारे हेतु एक न्यायिक पदाधिकारी व एक अधिवक्ता को नियुक्त किया गया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आज सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक रोहतास जिले के तीनों अनुमंडल मुख्यालयों स्थित न्यायालयों में सभी प्रकार के सुलहनीय वादों जिसमें मुख्यतः मापतौल, बिजली, वन, बैंकिंग, वैवाहिक, श्रमिक सहित सभी सुलहनीय वादों के निबटारे के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा, जिसमें पक्षकारों से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार कृष्णदेव ने दी है. राष्ट्रीय लोक अदालत में बेंचों की सूची : बेंच-1 : दावा वाद व वैवाहिक मामलों के वाद हेतु नियुक्त प्रधान न्यायाधीश प्रणव कुमार झा व अधिवक्ता मनोज कुमार पाठक . बेंच-2 : यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक, सिंडिकेट बैंक, को ऑपरेटिंव बैंक, भूमि विकास बैंक, इंडियन बैंक, केनरा बैंक, हीरो फाइनेंस वगैरह बैंक हेतु नियुक्त एडीजे प्रथम पंकज मिश्रा व अधिवक्ता विश्वजीत कुमार. बेंच-3 : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सासाराम, चेनारी, शिवसागर के मामले हेतु नियुक्त एडीजे दिनेश कुमार प्रधान व अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह. बेंच-4 : डीबीजीबी बैंक के कोचस, करगहर व नोखा के मामले हेतु नियुक्त एडीजे अरविंद व अधिवक्ता बीरेंद्र कुमार सिंह. बेंच-5 : बैंक ऑफ बडौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, इलाहाबाद बैंक, चोलामंडलम फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईआईएफएल बैंक व सभी फाइनेंस कंपनी हेतु नियुक्त एडीजे अनिल कुमार व अधिवक्ता विद्या शंकर सिंह. बेंच-6 : पंजाब नेशनल बैंक सासाराम, शिवसागर, चेनारी, कोचस, करगहर, नोखा, भूमि अधिग्रहण, सर्विस पेंशन मामले व अन्य सिविल वाद के मामले हेतु नियुक्त एडीजे उमेश राय व अधिवक्ता ज्योति कुमारी. बेंच-7 : सभी प्रकार के आपराधिक सुलहनीय वाद, अपने कोर्ट एवं सबजज प्रथम कोर्ट, एसडीजेएम कोर्ट, वन वाद, माप तौल, एन आई ऐक्ट, मनी सूट व एसीजेएम कोर्ट के सुलहनीय मामले हेतु नियुक्त सीजेएम सचिन कुमार मिश्रा व अधिवक्ता ब्रज नंदन पांडेय. बेंच-8 : सभी प्रकार के आपराधिक सुलहनीय वाद, सबजज तीन, ट्रैफिक चालान, बिजली वाद, टेलीफोन वाद, खनन वाद हेतु एसीजेएम शिल्पा प्रशांत मिश्रा व अधिवक्ता राधिका शर्मा. बेंच-9 : सभी सुलहनीय क्रिमिनल वाद, जेएम प्रथम कोर्ट, मजदूर वाद, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हेतु नियुक्त जेएम प्रथम गीतिका त्रिपाठी व अधिवक्ता बिंदू कुमारी. बेंच-10 : सभी सुलहनीय क्रिमिनल वाद, अपना कोर्ट, मुंसिफ प्रथम व द्वितीय व अन्य रिक्त जे एम कोर्ट के मामलों हेतु आकाश कुमार जेएम प्रथम व अधिवक्ता श्रीराम गुप्ता करेंगे वादों का निबटारा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

