सासाराम ऑफिस़ महर्षि अंजनेशजी महाराज की स्मृति में आज शुक्रवार को आश्रम परिसर में श्रद्धांजलि सभा सह षोडशी भंडारे का आयोजन होगा. इसकी जानकारी महर्षि अंजनेश आश्रम ताराचंडी धाम के मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार वर्मा ने दी़ उन्होंने बताया कि कि ब्रह्मलीन जगद्गुगुरू कौलाचार्य महर्षि अंजनेशजी महाराज की पावन स्मृति में 30 मई को श्रद्धांजलि सभा सह षोडशी भंडारे का आयोजन होगा. इस अवसर पर महर्षि की समाधि स्थली पर विशेष पूजन, श्रद्धांजलि सभा, हवन-पूजन व परंपरागत विधियों के तहत आध्यात्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे. साथ ही आश्रम के भक्तों व शिष्यों की उपस्थिति में, शाक्त निकेतन श्री दक्षिणा काली शक्ति पीठ की गुरु व्यास गद्दी पर स्वामी रणजीतेशानंद जी (रणजीत बहादुर) का पट्टाभिषेक भी किया जायेगा. इस भव्य आयोजन में अखिल भारतीय संत समिति, अखिल भारतीय संत महासभा, अखिल भारतीय हिंदू महासभा, शाक्त अखाड़ा परिषद हरिद्वार, चित्रगुप्त अखाड़ा, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, स्वामी विवेकानंद सेवा संघ सहित कई राष्ट्रीय स्तर के संगठनों के प्रमुख संत-महात्मा व प्रतिनिधि शामिल होंगे़ कार्यक्रम को लेकर आश्रम परिसर में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है