विश्व थायराइड दिवस को भूल गया स्वास्थ्य विभाग, नहीं हुआ जागरूकता कार्यक्रम प्रतिनिधि, सासाराम सदर जिले में इन दिनों महिलाओं व बच्चों में तेजी से थायराइड का खतरा बढ़ रहा है. हालांकि, उम्र ढलने के साथ महिलाओं में थायराइड का खतरा और बढ़ता जा रहा है. लेकिन, वर्तमान समय में महिलाओं के अलावा युवा और बच्चे भी इसके आगोश में आ रहे हैं. रविवार 25 मई को विश्व थायराइड दिवस मनाया जाता है. गंभीर बीमारी होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग इसको भूल गया. स्वास्थ्य एक्सपर्ट के अनुसार, थायराइड की वजह से डायबिटीज जैसी बीमारियों का भी खतरा तेजी से बढ़ता है. डॉ संजय कुमार के अनुसार इन दिनों बच्चे को थका-थका, पढ़ाई में मन नही लगना, चिड़चिड़ा होने की स्थिति को अभिभावक मोबाइल की लत या खराब दिनचर्या समझकर नजर अंदाज कर देते हैं. लेकिन, इसके पीछे का कारण थायराइड की समस्या भी हो सकता है. यह बीमारी अब सिर्फ बड़ों की बीमारी नहीं बल्कि अब युवा और बच्चों को भी जकड़ रहा है. थायराइड अंदर ही अंदर सिर्फ शरीर को नुकसान ही नहीं पहुंचाता है बल्कि डायबिटीज जैसी बीमारियों का रास्ता भी खोलता है. इस बीमारी की जिला में क्या स्थिति है जानकारी के लिए सदर अस्पताल के संबंधित चिकित्सक से बात करने की कोशिश की गयी. लेकिन, बात नही होने से जिले में थायराइड की वर्तमान स्थिति को साझा नहीं किया जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है