नासरीगंज में 30 बेड वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हुआ भूमिपूजन
कहा-53 करोड़ 36 लाख की राशि से सदर अस्पताल का किया जा रहा आधुनिकीकरण53 करोड़ की लागत से पूरे राज्य में कराया जा रहा 20 अस्पतालों का निर्माण
फोटो -24- भूमिपूजन करते मंत्री व अन्य.ए-लोगों को संबोधित करते मंत्री.
बी-स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत करते कार्यकर्ता.सी-रिमोट से शिलापट्ट का उद्घाटन करते मंत्री व अन्य.
प्रतिनिधि, नासरीगंजबिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था चकाचक है. थोड़ा बहुत जो भी कमियां स्वास्थ्य विभाग में हैं, उसे भी बहुत जल्द दूर कर दिया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर भर्तियां हुई हैं और आगे भी होगी. नासरीगंज में 30 बेड वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत जल्द निर्माण किया जायेगा, जिसका भूमिपूजन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्पष्ट निर्देश है कि स्वास्थ्य की आधारभूत संरचना को पूरा करना है. पूरे रोहतास जिले में 17 करोड़ 25 लाख की लागत से तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की आधारशिला रखी गयी है. 53 करोड़ की लागत से पूरे राज्य में 20 अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है. ये बातें नगर स्थित पीएचसी सह रेफरल अस्पताल के प्रांगण में 30 बेडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को लेकर भूमिपूजन करने एवं रिमोट से शिलापट्ट का पर्दा हटाने के बाद लोगो को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहीं. मंत्री ने कहा कि स्वस्थ और समृद्ध बिहार सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है.
अब अस्पताल पंचायत स्तर पर बन रहल बा, एसे छोट-छोट बीमारी खातिर शहर के चक्कर ना लगावे के पड़ी
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री ने भोजपुरी में कहा कि अब अस्पताल पंचायत स्तर पर बन रहल बा, एसे छोट-छोट बीमारी खातिर शहर के चक्कर नइखे लगावे के पड़ी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रोहतास जिले के सभी पंचायतों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण बहुत जल्द होगा. नासरीगंज में तीन हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र को मिलाकर पूरे जिले में 39 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का निर्माण किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने सभा स्थल से ही अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार से पूछा कि आपके अस्पताल में कितने प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं. इस पर प्रबंधक ने बताया कि 241 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं. इस पर दर्शक दीर्घा से आवाज आयी कि दवाएं नहीं मिलती हैं, जिस पर मंत्री ने कहा कि दवाएं यदि नहीं मिलती हैं, तो मुझे शिकायत करें. दवाएं नहीं उपलब्ध कराने वाले कर्मी पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्हें दंडित किया जायेगा. दर्शक दीर्घा से ही किसी ने मंत्री से पूछा कि आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा है, तो मंत्री ने कहा अच्छा प्रश्न है. मंत्री ने कहा कि 26 से 28 मई तक कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. मंत्री ने कहा कि पंचायतों के अस्पताल में भी 125 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं. अस्पताल में दवाओं की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. नासरीगंज पीएचसी को दवा उपलब्ध कराने को ले चार वाहन भी उपलब्ध कराये गये हैं. मंत्री ने कहा कि सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चार महीने में बनकर तैयार हो जायेंगे. मैं पुनः जुलाई में इसका उद्घाटन करने आऊंगा.
22 करोड़ की राशि से बनेगा मदर चाइल्ड अस्पताल
मंत्री ने कहा कि सदर अस्पताल अब मॉडल अस्पताल होगा. 53 करोड़ 36 लाख की राशि से सदर अस्पताल का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. जिले में 22 करोड़ की राशि से मदर चाइल्ड अस्पताल का निर्माण किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि आगामी 15 दिनों के अंदर 10 हजार एएनएम की बहाली प्रक्रिया शुरू होगी. चिकित्सकों की कमी भी जून महीने में पूरी हो जायेगी. सभी अस्पतालों में चिकित्सकों का पदस्थापन कर दिया जायेगा. उन्होंने मंच से कहा कि आगामी 30 मई को बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने जा रहा है. देश के विकास पुरुष अपने अभिभाषण से बिहार के विकास का पिटारा खोलेंगे. उन्होंने अधिक संख्या में प्रधानमंत्री के आगमन पर बिक्रमगंज पहुंचने का आह्वाहन भी किया. सभा को श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सह चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, विधान पार्षद निवेदिता सिंह, वरीय भाजपा नेता प्रोफेसर बलिराम मिश्रा, जदयू राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन सिविल सर्जन डॉ मणि रंजन ने किया. मौके पर एमओआइसी डॉ एनके आर्या, मुख्य पार्षद शबनम आरा, भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष आर्या, प्रखंड अध्यक्ष अंजनी सिंह, अजय शौंडिक, भाजपा नेता सिकंदर सिंह, मीनू सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र कुमार, भाजपा नेता लाल बाबू प्रसाद समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी व एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है