41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : गुप्ताधाम महोत्सव आज, चेनारी में बहेगी सुर और भक्ति की धारा

Sasaram News : महोत्सव में सुप्रसिद्ध गायक-गायिका अभिलाषा पांडा, अपूर्वा प्रियदर्शी, गायक भवानी पांडे करेंगे शिरकत

Audio Book

ऑडियो सुनें

चेनारी. राम दुलारी गंगा उच्च विद्यालय के परिसर में गुरुवार की शाम चार बजे से भक्ति सुरों की रसधार बहेगी. मौका होगा गुप्ताधाम महोत्सव का और गवाह होंगे आम से खास लोग. आयोजित कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायिका अभिलाषा पांडा, अपूर्वा प्रियदर्शी, गायक भवानी सहित अन्य कलाकारों के मधुर संगीत का दर्शक आनंद लेंगे. कार्यक्रम में जिले के वरीय अधिकारी भी शिरकत करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन विभाग की ओर से किया जायेगा. उक्त कार्यक्रम में महिलाओं के लिए अलग दीर्घा बनाया गया है. वहीं, वाहन पार्किंग के लिए अलग स्टैंड बनाया गया है. व्यवस्थापकों के अनुसार, कार्यक्रम पांच बजे से शुरू होगा, जो रात 10 बजे तक चलता रहेगा. प्रवेश करने के लिए गेट की संख्या बढ़ायी गयी: कार्यक्रम में शांति व्यवस्था बनाने व हुड़दंगियों पर नजर रखने को लेकर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. तीसरी आंख से भी उनपर नजर रखी जायेगी. जिलाधिकारी उदीता सिंह ने कहा कि गुप्ताधाम महोत्सव की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. मंच से ले कर दर्शकों के बैठने के लिए पंडाल व कुर्सी की व्यवस्था की गयी है. मैदान में दर्शक को सुरक्षित रखने के लिए बैरिकेडिंग कर घेराव किया गया है. कहा कि गुप्ताधाम महोत्सव में ज्यादा भीड़ होने की उम्मीद है. इसलिए भीड़ को देखते हुए कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने के लिए गेट की संख्या बढ़ा दी गयी है. प्रत्येक प्वाइंट पर पुलिस गश्ती रहेगी. इनसेट.. गुप्ताधाम के समीप होना चाहिए था कार्यक्रम : मंगल राम चेनारी. जिले के चेनारी प्रखंड में स्थित भगवान भोले शंकर की पवित्र गुफा “गुप्ता धाम” नामक पवित्र स्थल भले ही पर्यटन के मानचित्र से ओझल रहा हो, पर महाशिवरात्रि, बसंत पंचमी, सावन माह में लगने वाले मेले जैसे मौके पर यहां आसपास के कई राज्यों से लाखों श्रद्धालुओ की तादात में श्रद्धालु जल चढ़ाने आते है. पहाड़ी पर अवस्थित इस पवित्र स्थल तक पहूचने के लिए मीलों पैदल चलने की आज भी बनी मजबूरी के बावजूद इसके विकास से पल्ला झाड़ने वाला जिला प्रशासन बीते दो दिनों से गुप्ताधाम महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. इसके बावजूद कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे व पूर्व जिला पार्षद सदस्य मंगल राम ने कहां कि यह कार्यक्रम गुप्ताधाम से लगभग 20 किलोमीटर दूर चेनारी स्थित राम दुलारी गंगा उच्च विद्यालय के प्रांगण में ही हो रहा है. यह कार्यक्रम गुप्ता धाम के समीप होना चाहिए

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel