28.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय विद्यालय का प्रिंसिपल 32 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार

Sasaram news. शिवसागर प्रखंड के करुप गांव स्थित केंद्रीय विद्यालय (केवी) के प्रिंसिपल मयंक कुमार श्रीवास्तव को सीबीआइ की टीम ने बुधवार को बुक सप्लायर से 32 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

बुक सप्लायर से रिश्वत लेते सीबीआइ ने धर दबोचा 1.92 लाख रुपये बिल पास करने के एवज में मांगे थे 32 हजार रुपये फोटो-32- केंद्रीय विद्यालय में कार्रवाई के बाद निकलते सीबीआइ के अधिकारी. प्रतिनिधि, शिवसागर/सासाराम ग्रामीण शिवसागर प्रखंड के करुप गांव स्थित केंद्रीय विद्यालय (केवी) के प्रिंसिपल मयंक कुमार श्रीवास्तव को सीबीआइ की टीम ने बुधवार को बुक सप्लायर से 32 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी सीबीआइ के संयुक्त निदेशक विकास कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि सासाराम के न्यू एरिया स्थित माही इंटरप्राइजेज स्कूल में बुक सप्लाइ करता है. बुक सप्लाइ करने के बाद माही इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर प्रिंस कुमार ने प्रिंसिपल के पास 1.92 लाख का बिल भेजा था. इसके पास करने के एवज में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर शहर निवासी केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल मयंक कुमार श्रीवास्तव ने 32 हजार रुपये कमीशन की मांग की. इसके बाद बुक सप्लायर ने सीबीआइ को इसकी सूचना दी. इसके बाद से टीम प्रिंसिपल पर निगरानी रख रही थी. संयुक्त निदेशक ने बताया कि सीबीआइ की टीम ने सासाराम पहुंचने के बाद बुधवार को बुक सप्लायर को 32 हजार रुपये देने के लिए विद्यालय में स्थित प्रिंसिपल के आवास में भेजा. इसके बाद प्रिंसपल को रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया. खबर लिखे जाने तक केंद्रीय विद्यालय में सीबीआइ टीम की छापेमारी जारी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel