नासरीगंज.
थाना क्षेत्र के ठकुराई परसिया से अगवा की गयी किशोरी को नासरीगंज पुलिस ने एसआइ शबनम कुमारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर शिवसागर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव से बरामद किया. प्रभारी थानाध्यक्ष भूषण पासवान ने बताया कि दो दिन पूर्व उक्त किशोरी के अगवा किये जाने की प्राथमिकी उसके पिता विजय कुमार राम ने सोमवार को करायी थी. पुलिस ने किशोरी के पिता के दिये लोकेशन के माध्यम से शिवसागर थाना के बमहौर गांव के समीप से शिवसागर पुलिस के सहयोग से बरामद किया है. जिसे न्यायालय में 164 का बयान के लिए बिकमगंज ले जाया गया है. किशोरी के पिता ने उक्त गांव निवासी हर्षकित कुमार और दो आज्ञात लोगों को अपनी पुत्री की अगवा करने के मामले में अभियुक्त बनाया है, जो अभी फरार चल रहे हैं.शीघ्र उनकी भी गिरफ्तारी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

