शिवसागर.
प्रखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चला रही है. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. वाहन जांच के दौरान यदि किसी व्यक्ति के पास से आपत्तिजनक सामग्री या हथियार बरामद होते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस की कार्रवाई में सहयोग करें. इसके अलावा, पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच के लिए विशेष टीमें गठित की हैं, जो लगातार गश्त कर रही हैं. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, पुलिस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए व्यापक व्यवस्था की है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

