नासरीगंज.
थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव निवासी अंकुश कुमार राज ने थाने में मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज कराया है. इसमें उसने 10 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 26 मई की दोपहर महाकाल धर्म कांटा के बगल वाली चाय दुकान पर चाय पीने बैठा हुआ था. तभी पांच बाइकों से लगभग 10 लोग मुंह बांधकर हॉकी, फाइटर व लाठी-डंडे और हथियार लेकर आये और हमारे गर्दन से 10 ग्राम का सोने की चेन व हाथ से सोने का ब्रेसलेट छीन लिये. वहीं, अंगुली पे दाब से मारा. इससे मेरी उंगली कट गयी. स्टिक से सिर पर प्रहार किया, तो सिर फूट गया. वहीं, जान मारने की नीयत से पिस्तौल से फायर की, जिसमें किसी तरह से बचा और धर्मकांटा से भाग कर जान बचायी. मारपीट करने वाले लोगों में धनाव इंग्लिश के निवासी जगदंबा सिंह उर्फ गामा यादव, सुदामा यादव, सुजीत कुमार, शुभम कुमार, रंजीत कुमार उर्फ भगलु, मोहन कुमार, विकास कुमार, मिसु कुमार, बसंत कुमार व सुजीत कुमार समेत अन्य तीन-चार थे. इसमें गामा यादव ने पिस्तौल से फायरिंग की. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज कराया गया है. इसमें 10 नामजद और चार अज्ञात शामिल हैं. पुलिस मामले की छानबीन जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है