कोचस.
पिरामल की टीम ने बुधवार की देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पर्यवेक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने बताया कि पिरामल की तीन सदस्यीय टीम के साथ अस्पताल पहुंचे मास्टर ट्रेनर मुशर्रफ ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें लेबर रूम, एनीमिया मुक्त भारत, जननी सुरक्षा योजना, दस्त नियंत्रण कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं की विशेष जानकारी दी. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मतिऊर रहमान ताज, बीसीएम अजय कुमार, प्रिय मुन्ना लाल, एएनएम इंचार्ज प्रमिला कुमारी सहित सभी एएनएम उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

